ETV Bharat / international

Covid-19 पर बाइडेन की नई 'कार्य योजना', डेल्टा स्वरूप पर लगेगी लगाम - negative covid test

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कोरोना वायरस (corona virus) के डेल्टा स्वरूप (delta form) के प्रसार को रोकने के लिए एक नई 'कार्य योजना' पेश की है. यह कार्य योजना टीके की एक बूस्टर खुराक अभियान के लिए जमीनी कार्य निर्धारित करेगी. बाइडेन के इस योजना के मुख्य अंश इस प्रकार हैं...

बाइडेन
बाइडेन
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 7:46 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कोरोना वायरस (corona virus) के डेल्टा स्वरूप (delta form) के प्रसार को रोकने के लिए एक नई 'कार्य योजना' पेश की है. इस कार्य योजना के तहत संघीय कर्मियों और अनुबंधकर्ताओं तथा कुछ खास स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीके की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत 100 या इससे अधिक श्रमिकों वाली कंपनियों में साप्ताहिक रूप से टीकाकरण किया जाएगा या जांच की जाएगी. साथ ही, यह कार्य योजना टीके की एक बूस्टर खुराक अभियान के लिए जमीनी कार्य निर्धारित करेगी. यह इस बात की सिफारिश करती है कि बड़े समागम स्थलों पर टीकाकरण या नेगेटिव कोविड जांच के सबूत प्रस्तुत किए जाएंगे.

योजना के मुख्य अंश हैं :-

टीका शासनादेश- सभी संघीय कर्मी और अनुबंधकर्ता को सीमित अपवाद के साथ अवश्य टीकाकरण कराना होगा. 100 या इससे अधिक श्रमिकों वाले निजी नियोक्ताओं को साप्ताहिक रूप से टीकाकरण कराने या जांच कराने की व्यवस्था करनी होगी. नियोक्ताओं को टीकाकरण के लिए अवश्य ही पारिश्रमिक युक्त अवकाश देना होगा.

पढ़ें : बाइडेन ने तूफान इडा, भीषण बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया

स्कूल एवं कार्यक्रम- गर्वनरों से आग्रह किया जाएगा कि वे स्कूल जिला कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करें. स्टेडियम, समारोह भवन और बड़े कार्यक्रमों के लिए अन्य आयोजन स्थलों से टीकाकरण (Vaccination) या नेगेटिव कोविड जांच (negative covid test) के सबूत का आग्रह किया जाएगा.

बूस्टर- संघीय एजेंसियों को सुगमता से बूस्टर खुराक के लिए जमीनी कार्य करना होगा, जो 20 सितंबर वाले सप्ताह से शुरू किया जाएगा. बशर्ते कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी प्रदान कर दें.

मास्क एवं जांच- अंतरराज्यीय यात्रा के लिए और संघीय भवनों में मास्क की जरूरत होगी. वालमार्ट, एमेजॉन और क्रोगर घर पर कोविड जांच कराएंगे, जिसकी दर में करीब 35 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

कोविड देखभाल- पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) कोविड रोगियों से भरे स्थानीय अस्पतालों की मदद के लिए सैन्य मेडिकल टीमों की संख्या दोगुनी करेंगे.

अर्थव्यवस्था- महामारी (Pandemic) से प्रभावित छोटे कारोबारों के लिए रिण की राशि मौजूदा पांच लाख डॉलर बढ़ा कर 20 लाख डॉलर की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कोरोना वायरस (corona virus) के डेल्टा स्वरूप (delta form) के प्रसार को रोकने के लिए एक नई 'कार्य योजना' पेश की है. इस कार्य योजना के तहत संघीय कर्मियों और अनुबंधकर्ताओं तथा कुछ खास स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीके की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत 100 या इससे अधिक श्रमिकों वाली कंपनियों में साप्ताहिक रूप से टीकाकरण किया जाएगा या जांच की जाएगी. साथ ही, यह कार्य योजना टीके की एक बूस्टर खुराक अभियान के लिए जमीनी कार्य निर्धारित करेगी. यह इस बात की सिफारिश करती है कि बड़े समागम स्थलों पर टीकाकरण या नेगेटिव कोविड जांच के सबूत प्रस्तुत किए जाएंगे.

योजना के मुख्य अंश हैं :-

टीका शासनादेश- सभी संघीय कर्मी और अनुबंधकर्ता को सीमित अपवाद के साथ अवश्य टीकाकरण कराना होगा. 100 या इससे अधिक श्रमिकों वाले निजी नियोक्ताओं को साप्ताहिक रूप से टीकाकरण कराने या जांच कराने की व्यवस्था करनी होगी. नियोक्ताओं को टीकाकरण के लिए अवश्य ही पारिश्रमिक युक्त अवकाश देना होगा.

पढ़ें : बाइडेन ने तूफान इडा, भीषण बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया

स्कूल एवं कार्यक्रम- गर्वनरों से आग्रह किया जाएगा कि वे स्कूल जिला कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करें. स्टेडियम, समारोह भवन और बड़े कार्यक्रमों के लिए अन्य आयोजन स्थलों से टीकाकरण (Vaccination) या नेगेटिव कोविड जांच (negative covid test) के सबूत का आग्रह किया जाएगा.

बूस्टर- संघीय एजेंसियों को सुगमता से बूस्टर खुराक के लिए जमीनी कार्य करना होगा, जो 20 सितंबर वाले सप्ताह से शुरू किया जाएगा. बशर्ते कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी प्रदान कर दें.

मास्क एवं जांच- अंतरराज्यीय यात्रा के लिए और संघीय भवनों में मास्क की जरूरत होगी. वालमार्ट, एमेजॉन और क्रोगर घर पर कोविड जांच कराएंगे, जिसकी दर में करीब 35 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

कोविड देखभाल- पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) कोविड रोगियों से भरे स्थानीय अस्पतालों की मदद के लिए सैन्य मेडिकल टीमों की संख्या दोगुनी करेंगे.

अर्थव्यवस्था- महामारी (Pandemic) से प्रभावित छोटे कारोबारों के लिए रिण की राशि मौजूदा पांच लाख डॉलर बढ़ा कर 20 लाख डॉलर की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.