ETV Bharat / international

लॉस एंजेलिस में 1 घर से 1000 बंदूकें जब्त - एलएपीडी

लॉस एंजिलिस पुलिस डिपार्टमेंट (एलएपीडी) के अधिकारी जेफ ली ने बताया कि शराब, तंबाकू, आग्नेयास्र एवं विस्फोटक ब्यूरो के एजेंटों और लॉस एंजिलिस पुलिस डिपार्टमेंट के कर्मर्चारियों ने 1000 से अधित बंदूकें जब्त की हैं और संदिग्ध के खिलाफ वारंट जारी किया.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 9, 2019, 10:58 AM IST

लॉस एंजेलिस: लॉस एंजेलिस में स्थित एक घर से पुलिस द्वारा 1000 से अधिक बंदूकें जब्त की गई हैं. इसके साथ ही गैर-कानूनी तरीके से बंदूक बनाने और उन्हें बेचने का काम कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति के लिए एक सर्च वारंट जारी किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक एरियल फुटेज में होलंबी हिल्स स्थित एक घर के प्रवेश मार्ग पर सैकड़ों बंदूकें बिखरी दिखाई दीं. हथियारों में पिस्तौल से लेकर राईफलें तक शामिल हैं.

ब्यूरो की प्रवक्ता जिंजर कोलब्रन ने एक लिखित बयान में कहा कि अधिकारियों को यह गुप्त सूचना मिली थी कि 'एक व्यक्ति गैर-कानूनी तरीके से आग्नेयास्त्रों का काम कर रहा है.'

हथियारों के अलावा घर में आग्नेयास्त्रों को बनाने के उपकरण और औजार भी मिले हैं.

एलएपीडी ने 2015 में भी एक घर से 1,200 बंदूकें, 7 टन गोला-बारूद और 2,30,000 डॉलर नकदी जब्त की थी.

एलएपीडी ने कहा कि घर के मालिक की प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई थी और उसकी लाश घर के बाहर एक वाहन में मिली थी. उस समय घर से बरामद हथियारों की मात्रा को देखते हुए उसे सबसे बड़ी जब्ती मानी गई थी.

लॉस एंजेलिस: लॉस एंजेलिस में स्थित एक घर से पुलिस द्वारा 1000 से अधिक बंदूकें जब्त की गई हैं. इसके साथ ही गैर-कानूनी तरीके से बंदूक बनाने और उन्हें बेचने का काम कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति के लिए एक सर्च वारंट जारी किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक एरियल फुटेज में होलंबी हिल्स स्थित एक घर के प्रवेश मार्ग पर सैकड़ों बंदूकें बिखरी दिखाई दीं. हथियारों में पिस्तौल से लेकर राईफलें तक शामिल हैं.

ब्यूरो की प्रवक्ता जिंजर कोलब्रन ने एक लिखित बयान में कहा कि अधिकारियों को यह गुप्त सूचना मिली थी कि 'एक व्यक्ति गैर-कानूनी तरीके से आग्नेयास्त्रों का काम कर रहा है.'

हथियारों के अलावा घर में आग्नेयास्त्रों को बनाने के उपकरण और औजार भी मिले हैं.

एलएपीडी ने 2015 में भी एक घर से 1,200 बंदूकें, 7 टन गोला-बारूद और 2,30,000 डॉलर नकदी जब्त की थी.

एलएपीडी ने कहा कि घर के मालिक की प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई थी और उसकी लाश घर के बाहर एक वाहन में मिली थी. उस समय घर से बरामद हथियारों की मात्रा को देखते हुए उसे सबसे बड़ी जब्ती मानी गई थी.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.