ETV Bharat / international

कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल सूची में शामिल करने के लिए देनी होगी और जानकारी : डब्ल्यूएचओ - भारत बायोटक इंटरनेशनल लिमिटेड

कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल सूची में शामिल करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ताजा बयान दिया है. डब्ल्यूएचओ ने 18 मई को अपनी वेबसाइट पर ईयूएल मूल्यांकन प्रकिया को लेकर कोविड टीकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया. इस रिपोर्ट में कोवैक्सीन के टीके को लेकर कहा गया कि अभी और जानकारी की आवश्यकता है.

Covaxin
कोवैक्सीन
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:13 PM IST

न्यूयॉर्क/जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अपने कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग वाली सूची (ईयूएल) में शामिल कराने के लिए भारत बायोटेक से और अधिक जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है.

डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर 18 मई को जारी डब्ल्यूएचओ की ईयूएल मूल्यांकन प्रक्रिया (EUL/PQ evaluation process) में कोविड-19 टीकों की स्थिति पर ताजा दिशा-निर्देश में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को ईओआई (Expression of Interest) जमा किया था तथा उससे अभी और जानकारी चाहिए.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, टीकों के आपात उपयोग की प्रक्रिया के लिए सूचीबद्ध करने के लिहाज से अनुमति देने के आवेदन गोपनीय होते हैं.

एजेंसी के अनुसार, यदि मूल्यांकन के लिए जमा किया गया कोई दस्तावेज सूची में शामिल करने के मानदंड को पूरा करता पाया जाता है, तो डब्ल्यूएचओ व्यापक परिणाम जारी करेगा.

इस बीच हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने सरकार से कहा है कि उसने कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल कराने के लिए डब्ल्यूएचओ को 90 प्रतिशत दस्तावेज जमा कर दिए हैं. नई दिल्ली के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार, भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से कहा कि शेष दस्तावेज जून तक जमा किए जा सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि ईयूएल पर बीबीआईएल के साथ बैठक में कंपनी के प्रबंध निदेशक वी. कृष्ण मोहन और उनके सहयोगी तथा स्वास्थ्य मंत्रालय, जैवप्रौद्योगिकी विभाग तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

पढ़ें : कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वास्थकर्मियों ने चुना रोचक विकल्प

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी बैठक में शामिल हुए.

न्यूयॉर्क/जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अपने कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग वाली सूची (ईयूएल) में शामिल कराने के लिए भारत बायोटेक से और अधिक जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है.

डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर 18 मई को जारी डब्ल्यूएचओ की ईयूएल मूल्यांकन प्रक्रिया (EUL/PQ evaluation process) में कोविड-19 टीकों की स्थिति पर ताजा दिशा-निर्देश में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को ईओआई (Expression of Interest) जमा किया था तथा उससे अभी और जानकारी चाहिए.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, टीकों के आपात उपयोग की प्रक्रिया के लिए सूचीबद्ध करने के लिहाज से अनुमति देने के आवेदन गोपनीय होते हैं.

एजेंसी के अनुसार, यदि मूल्यांकन के लिए जमा किया गया कोई दस्तावेज सूची में शामिल करने के मानदंड को पूरा करता पाया जाता है, तो डब्ल्यूएचओ व्यापक परिणाम जारी करेगा.

इस बीच हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने सरकार से कहा है कि उसने कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल कराने के लिए डब्ल्यूएचओ को 90 प्रतिशत दस्तावेज जमा कर दिए हैं. नई दिल्ली के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार, भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से कहा कि शेष दस्तावेज जून तक जमा किए जा सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि ईयूएल पर बीबीआईएल के साथ बैठक में कंपनी के प्रबंध निदेशक वी. कृष्ण मोहन और उनके सहयोगी तथा स्वास्थ्य मंत्रालय, जैवप्रौद्योगिकी विभाग तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

पढ़ें : कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वास्थकर्मियों ने चुना रोचक विकल्प

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी बैठक में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.