लेकव्यू : अमेरिका के मिशिगन में एक दम्पती को बेटी हुई है. खास बात यह है कि दम्पती को 14 बेटों के बाद पहली बेटी हुई है.
केटरी श्चवांड्ट ने गुरुवार को मैगी जेन को जन्म दिया. जन्म के समय मैगी का वजन 3.4 किलोग्राम था.
केटरी श्चवांड्ट पति जे ने कहा कि वह और उनकी पत्नी 45 वर्ष के हैं. मैगी के आने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
जे और केटरी अक्सर राष्ट्रीय और स्थानीय सुर्खियों में रहते हैं. उनका एक लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम भी है '14 Outdoorsmen', जिसका नाम शायद उन्हें अब बदलना पड़े.
उनके सबसे बड़े बेटे 28 वर्षीय टायलर ने बताया कि उनके माता-पिता को लगता था कि उनको कभी बेटी नहीं होगी. बता दें कि टायलर की शादी होने वाली है.
जे और केटरी की 1993 में शादी हुई थी और स्नातक की पढ़ाई पूरी करते-करते उनके तीन बेटे थे. दोनों परास्नातक हैं. केटरी के पास समाजिक कार्य में डिग्री है और जे के पास वकालत में डिग्री है.