मेक्सिको सिटी : मेक्सिको सिटी में बुधवार को दो मेट्रो ट्रेनों की टक्कर में एक पुरुष यात्री की मौत हो गई और लगभग 41 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मेट्रो ट्रेन सेवा कुछ घंटों के लिए बाधित हो गई.
मेक्सिको सिटी की मेयर क्लॉडिया शिनबॉम ने ट्वीट कर बताया कि बीती आधी रात को एक मेट्रो ट्रेन ने दूसरी मेट्रो ट्रेन को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद एक ट्रेन पूरी तरह पलट गई.
शिनबॉम ने बताया कि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और बाकी सामान्य रूप से घायल हैं. साथ ही उन्होंने बतया कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है.
वहीं मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों ट्रेनों के ड्राइवर भी घायल हुए हैं.
मेक्सिको सिटी मेट्रो की निदेशक फ्लोरेंसिया सेरानिया ने बताया कि घटना 'टकुबया स्टेशन' के समीप हुई. यहां आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था की पहले से ही कमी थी.
सेरानिया ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार की आधी रात को तब हुई, जब ट्रेन सेवा समाप्त होने ही वाली थी. उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन गैरेज की तरफ जा रही थी.
स्थानीय मीडिया में दुर्घटना के बाद पटरी से उतरी मेट्रो के चित्र छापे गए हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी घोषित, ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका यात्रा पर लगाई रोक
बता दें कि मेक्सिको सिटी मेट्रो प्रणाली दुनिया में सबसे बड़ी व सबसे अधिक पारगमन में एक है. पांच दशक पहले मेक्सिको सिटी मेट्रो की शुरुआत हुई थी और तब से इसने कम से कम दो गंभीर हादसे देखे हैं. टकुबया स्टेशन से, जहां यह दुर्घटना हुई, तीन रेल लाइनों को जोड़ा गया है.