मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने रविवार को अमेरिका सरकार पर तंज कसते हुए कहा, अमेरिका ने कोरोना वायरस से टीके देकर मैक्सिको की मदद नहीं की.
लोपेज ओब्रादोर ने टीके देने के लिए भारत, रूस और चीन का शुक्रिया अदा किया. भारत तथा रूस ने मेक्सिको को छोटी संख्या में टीके दिए हैं. वहीं चीन की कम्पनियों ने उसे लाखों टीके देने का वादे किया है.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन : आयरलैंड में एस्ट्राजेनेका टीके पर रोक, जानें कारण
लोपेज ओब्रादोर ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द अमेरिका सरकार का भी शुक्रिया कर पाऊंगा, क्योंकि मुझे यकीन है कि वे जल्द मदद करेंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई मदद नहीं की है.
मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 1,95,000 लोगों की मौत हो चुकी हैं और अभी तक देश में संक्रमण के करीब 22 लाख मामले सामने आए हैं. देश ने कोविड-19 रोधी छह टीकों को मंजूरी दी है और 43.4 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं.
पढ़ें-बाइडेन ने कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदने के निर्देश दिए
ह्वाइट हाउस मेक्सिको, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई अमेरिकी सहयोगियों की टीके की मांग को अस्वीकार कर चुका है. अमेरिका में महीनों से टीके बनाए जाना जारी है, लेकिन उनका इस्तेमाल केवल देश के नागरिकों के लिए किया जा रहा है.