ETV Bharat / international

ब्राजील की चार जेलों में हिंसा, 40 की मौत - voilance in jail

ब्राजील की चार जेलों में हुई हिंसा में कम से कम 40 कैदियों की मौत हो गई चुकी है. जिसके कारण सरकार ने जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के लिए अतिरिक्त बल को भेजा है. जानें क्या है पूरा मामला.

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 28, 2019, 11:01 AM IST

Updated : May 28, 2019, 2:31 PM IST

रियो डी जनेरियो: उत्तर ब्राजील की चार जेलों में हुई हिंसा में अब तक कम से कम 40 कैदियों की मौत हो चुकी है.

मारे गए कैदियों में कम से कम 25 कैदी एमेजोनस राज्य की राजधानी मनौस के निकट एंटोनियो त्रिनिदाद पैनल इंस्टीट्यूट में थे, जहां ये चार जेल स्थित हैं.

ब्राजील की चार जेलों में हिंसा

इस संबंध में प्राधिकारियों ने बताया कि इस घटना से एक दिन पहले ही एक जेल में हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि इससे पहले आधिकारियों ने मृतक संख्या 42 बताई थी लेकिन बाद में इसे संशोधित कर के 40 कर दिया गया.

पढ़ें- वेनेजुएला के जेल में झड़प, 23 कैदियों की मौत

वहीं इस मामले में संघीय सरकार ने बताया कि वह राज्य की जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के लिए अतिरिक्त बल भेज रही है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ब्राजील कैदियों की संख्या के मामले में विश्व में तीसरे नंबर पर है और जून 2016 तक यहां 7,26,712 कैदी थे. अहम बात है कि यह संख्या उसकी जेलों की क्षमता की दोगुनी है.

रियो डी जनेरियो: उत्तर ब्राजील की चार जेलों में हुई हिंसा में अब तक कम से कम 40 कैदियों की मौत हो चुकी है.

मारे गए कैदियों में कम से कम 25 कैदी एमेजोनस राज्य की राजधानी मनौस के निकट एंटोनियो त्रिनिदाद पैनल इंस्टीट्यूट में थे, जहां ये चार जेल स्थित हैं.

ब्राजील की चार जेलों में हिंसा

इस संबंध में प्राधिकारियों ने बताया कि इस घटना से एक दिन पहले ही एक जेल में हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि इससे पहले आधिकारियों ने मृतक संख्या 42 बताई थी लेकिन बाद में इसे संशोधित कर के 40 कर दिया गया.

पढ़ें- वेनेजुएला के जेल में झड़प, 23 कैदियों की मौत

वहीं इस मामले में संघीय सरकार ने बताया कि वह राज्य की जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के लिए अतिरिक्त बल भेज रही है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ब्राजील कैदियों की संख्या के मामले में विश्व में तीसरे नंबर पर है और जून 2016 तक यहां 7,26,712 कैदी थे. अहम बात है कि यह संख्या उसकी जेलों की क्षमता की दोगुनी है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.RIODEJANERIO FES4
BRAZIL-PRISON-RIOT
Clashes in four Brazil prisons leave 42 dead: Official
         Rio De Janeiro, May 28 (AFP) At least 42 inmates were killed in clashes in four prisons in northern Brazil on Monday, authorities said, a day after violence in one of the jails left 15 people dead.
         At least 27 of the victims were in the Antonio Trindade Penal Institute near Manaus, the capital of Amazonas state, where all four prisons are located.
         The federal government said it was sending reinforcements to boost security in the state's prisons.
         Brazil has the world's third largest prison population, with 7,26,712 inmates as of June 2016, according to official statistics.
         The population is double the capacity of the nation's prisons, which in the same year was estimated to be 3,68,049 inmates.
         Along with severe overcrowding, Brazil's prisons are plagued by gang violence, while riots and breakout attempts are not uncommon. (AFP)
NSD
NSD
NSD
05280442
NNNN
Last Updated : May 28, 2019, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.