रियो डी जनेरियो: उत्तर ब्राजील की चार जेलों में हुई हिंसा में अब तक कम से कम 40 कैदियों की मौत हो चुकी है.
मारे गए कैदियों में कम से कम 25 कैदी एमेजोनस राज्य की राजधानी मनौस के निकट एंटोनियो त्रिनिदाद पैनल इंस्टीट्यूट में थे, जहां ये चार जेल स्थित हैं.
इस संबंध में प्राधिकारियों ने बताया कि इस घटना से एक दिन पहले ही एक जेल में हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि इससे पहले आधिकारियों ने मृतक संख्या 42 बताई थी लेकिन बाद में इसे संशोधित कर के 40 कर दिया गया.
पढ़ें- वेनेजुएला के जेल में झड़प, 23 कैदियों की मौत
वहीं इस मामले में संघीय सरकार ने बताया कि वह राज्य की जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के लिए अतिरिक्त बल भेज रही है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ब्राजील कैदियों की संख्या के मामले में विश्व में तीसरे नंबर पर है और जून 2016 तक यहां 7,26,712 कैदी थे. अहम बात है कि यह संख्या उसकी जेलों की क्षमता की दोगुनी है.