ETV Bharat / international

लैटिन अमेरिका में कोविड से होने वाली मौत का आंकड़ा 1.5 मिलियन से अधिक

संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक लैटिन अमेरिका में कोविड से होने वाली मौत का आंकड़ा 1.5 मिलियन को पार कर गया है.

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 6:55 AM IST

लैटिन अमेरिका
लैटिन अमेरिका

वाशिंगटन : संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है. यहां पर मौत का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक लैटिन अमेरिका में कोविड से होने वाली मौत का आंकड़ा 1.5 मिलियन को पार कर गया है.

बता दें कि इससे पहले अमेरिका में कोविड से मौत का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख 18 हजार 984 तक पहुंच गया था. वहीं जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिका में कोरोना से अब तक 700,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4 करोड़, 44 लाख, 43 हजार 405 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 20 हजार 876 नए मामले हैं.

ये भी पढ़ें - अमेरिका में कोविड से मौत का आंकड़ा 7 लाख के पार, देखें भारत के हाल

कोविड से मौत के मामलों में दुनिया भर में ब्राजील दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 5 लाख 97 हजार 292 लोगों की मौत कोविड की वजह से हो चुकी है. इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत है. भारत में अब तक 4 लाख 48 हजार 605 मरीजों की मौत कोविड की वजह से हुई है.

ब्राजील में अब तक संक्रमण के कुल 21,445,651 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि भारत में संक्रमितों की संख्या अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. यहां 33,789,398 कोविड संक्रमण के मामले आए हैं. कोविड से मौत के मामले में चौथे नंबर पर मैक्सिको (कुल मौतें- 2,77,505) और पांचवें नंबर पर रूस (कुल मौतें-2,08,142) है.

वाशिंगटन : संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है. यहां पर मौत का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक लैटिन अमेरिका में कोविड से होने वाली मौत का आंकड़ा 1.5 मिलियन को पार कर गया है.

बता दें कि इससे पहले अमेरिका में कोविड से मौत का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख 18 हजार 984 तक पहुंच गया था. वहीं जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिका में कोरोना से अब तक 700,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4 करोड़, 44 लाख, 43 हजार 405 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 20 हजार 876 नए मामले हैं.

ये भी पढ़ें - अमेरिका में कोविड से मौत का आंकड़ा 7 लाख के पार, देखें भारत के हाल

कोविड से मौत के मामलों में दुनिया भर में ब्राजील दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 5 लाख 97 हजार 292 लोगों की मौत कोविड की वजह से हो चुकी है. इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत है. भारत में अब तक 4 लाख 48 हजार 605 मरीजों की मौत कोविड की वजह से हुई है.

ब्राजील में अब तक संक्रमण के कुल 21,445,651 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि भारत में संक्रमितों की संख्या अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. यहां 33,789,398 कोविड संक्रमण के मामले आए हैं. कोविड से मौत के मामले में चौथे नंबर पर मैक्सिको (कुल मौतें- 2,77,505) और पांचवें नंबर पर रूस (कुल मौतें-2,08,142) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.