ETV Bharat / international

बाइडन ने पुतिन को यूक्रेन पर आक्रमण की 'भारी कीमत' चुकाने की चेतावनी दी: व्हाइट हाउस - russian attack on ukraine

बाइडन ने पुतिन से कहा, आक्रमण का अंजाम 'व्यापक मानवीय पीड़ा' होगी और रूस की छवि धूमिल' होगी. साथ ही बाइडन ने पुतिन से यह भी कहा कि अमेरिका यूक्रेन पर कूटनीति जारी रखेगा लेकिन 'अन्य परिदृश्यों के लिए भी समान रूप से तैयार है.'

बाइडन ने पुतिन से फोन पर की बात
बाइडन ने पुतिन से फोन पर की बात
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 1:12 AM IST

मॉस्को: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (joe biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों के जमावड़े को हटाने को शनिवार को फिर से कहा, साथ ही रूस को चेतावनी दी कि अगर वह यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी 'दृढ़ता से जवाब देंगे और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.' अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार बाइडन ने पुतिन से कहा, आक्रमण का अंजाम 'व्यापक मानवीय पीड़ा' होगी और रूस की छवि धूमिल' होगी. साथ ही बाइडन ने पुतिन से यह भी कहा कि अमेरिका यूक्रेन पर कूटनीति जारी रखेगा लेकिन 'अन्य परिदृश्यों के लिए भी समान रूप से तैयार है.' यूक्रेन संकट के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर 62 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच बातचीत तब हुई जब बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए आगाह किया कि रूस कुछ ही दिन में और बीजिंग में चल रहे शीत ओलंपिक के 20 फरवरी को समाप्त होने से पहले आक्रमण कर सकता है.

पढ़ें: जयशंकर और ब्लिंकन ने संबंधों पर की समीक्षा, रूस-यूक्रेन संकट पर भी की चर्चा

गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है और पड़ोसी देश बेलारूस में युद्धाभ्यास के लिए अपने सैनिक भेजे हैं हालांकि रूस लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि वह यूक्रेन पर आक्रमण करने वाला है.

मॉस्को: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (joe biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों के जमावड़े को हटाने को शनिवार को फिर से कहा, साथ ही रूस को चेतावनी दी कि अगर वह यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी 'दृढ़ता से जवाब देंगे और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.' अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार बाइडन ने पुतिन से कहा, आक्रमण का अंजाम 'व्यापक मानवीय पीड़ा' होगी और रूस की छवि धूमिल' होगी. साथ ही बाइडन ने पुतिन से यह भी कहा कि अमेरिका यूक्रेन पर कूटनीति जारी रखेगा लेकिन 'अन्य परिदृश्यों के लिए भी समान रूप से तैयार है.' यूक्रेन संकट के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर 62 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच बातचीत तब हुई जब बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए आगाह किया कि रूस कुछ ही दिन में और बीजिंग में चल रहे शीत ओलंपिक के 20 फरवरी को समाप्त होने से पहले आक्रमण कर सकता है.

पढ़ें: जयशंकर और ब्लिंकन ने संबंधों पर की समीक्षा, रूस-यूक्रेन संकट पर भी की चर्चा

गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है और पड़ोसी देश बेलारूस में युद्धाभ्यास के लिए अपने सैनिक भेजे हैं हालांकि रूस लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि वह यूक्रेन पर आक्रमण करने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.