वॉशिंगटन : जो बाइडेन ने अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.
शपथ के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि आज का दिन अमेरिका का है. यह लोकतंत्र का दिन है. यह इतिहास और आशा का दिन है.
बाइडेन ने कहा कि आज हम एक उम्मीदवार की जीत का नहीं, बल्कि एक उद्देश्य की, लोकतंत्र के उद्देश्य की जीत का उत्सव मना रहे हैं.
देश के नए राष्ट्रपति ने कहा कि जनता की इच्छाओं को सुना और समझा गया है.
उन्होंने कहा कि श्वेतों को श्रेष्ठ मानने की मानसिकता, घरेलू आतंकवाद को हराएंगे. मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अमेरिकी हमारी इस लड़ाई में शामिल हो.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं.
राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र का नया अध्याय शुरू हो रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिका को उसके लोकतंत्र के नए अध्याय की बधाई. राष्ट्रपति बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं.
पी चिदंबर ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा ‘‘मैं आशा करता हूं कि हमारे सभी नेता 78 साल के जो बाइडेन को देख रहे होंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं, जिन्होंने बंटे हुए देश को एकजुट करने और उसकी आत्मा को बहाल करने का संकल्प लिया है.
उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि मैं आशा करता हूं कि हमारे नेता कमला हैरिस को अमेरिका की उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए देख रहे होंगे और विविधिता और बहुलता की सीख ले रहे होंगे. यह भी उम्मीद करता हूं कि भारत अपनी विविधता और बहुलता का हमेशा जश्न मनाएगा.