विलमिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों की घोषणा मंगलवार को हो सकती है. इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन द्वारा अनेक बाधाएं उत्पन्न करने के बावजूद जनवरी में नए प्रशासन के आगमन की तैयारी भी चल रही है. इसकी योजना कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर हालात को देखते हुए बनाई जा रही है.
आगामी चीफ ऑफ स्टाफ रोन क्लेन ने रविवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि बाइडेन किस विभाग के प्रमुख के नाम की घोषणा पहले करेंगे.
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि आगामी हफ्ते में बाइडेन विदेश मंत्री और वित्त मंत्री पद के लिए नामित व्यक्ति के नाम की घोषणा कर सकते हैं.
बाइडेन ने संकल्प लिया है कि उनकी सरकार आधुनिक इतिहास में सबसे अधिक विविधताओं वाली होगी. बाइडेन पर लोगों की नजर इस बात को लेकर भी है कि क्या वह पेंटागन, वित्त विभाग आदि की कमान किसी महिला या किसी अफ्रीकी अमेरिकी को देकर इतिहास बनाएंगे.
पढ़ें- पेरिस जलवायु समझौते का उद्देश्य अमेरिकी अर्थव्यस्था को बर्बाद करना: ट्रंप
उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि वित्त विभाग के लिए उनकी पसंद तय है.