ETV Bharat / international

अमेरिका: जो बाइडेन ने मेरिक गार्लेंड को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया - merrick garland as attorney general

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने अधिकारियों की नियुक्ति करने में जुट गए हैं. उन्होंने भारतवंशी वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है.

biden names attorney general
जो बाइडेन ने मेरिक गार्लेंड को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:58 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेरिक गार्लेंड को अटॉनी जनरल नामित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. भारतवंशी वनिता गुप्ता एसोसिएट अटॉर्नी जनरल होंगी. बाइडेन ने कहा कि संघीय अपीली अदालत के न्यायाधीश गार्लेंड और तीन अन्य वकीलों को न्याय विभाग के वरिष्ठ पदों के लिए चुना गया है जो एजेंसी की 'आजादी को बहाल' करेंगे और कानून के शासन के प्रति भरोसा बढ़ाएंगे.

गार्लेंड एक अनुभवी न्यायाधीश हैं, जो दशकों पहले न्याय विभाग में वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं. उन्होंने 1995 के ओकलाहोमा बम विस्फोट मामले में अभियोजन के सुपरवाइजर की भूमिका भी निभाई थी. न्याय विभाग के शीर्ष पदों के लिए लीसा मोनेको को डिप्टी अटॉर्नी जनरल तथा न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों की पूर्व प्रमुख भारतवंशी वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित करने की घोषणा की है.

बाइडेन ने क्रिस्टेन क्लार्क को बनाया असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल

इसके अलावा क्रिस्टेन क्लार्क को नागरिक अधिकारों के लिए असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल के तौर पर नामित करने की घोषणा की गयी है. अटॉर्नी जनरल के लिए पूर्व सीनेटर डग जोंस, डी एला और पूर्व डिप्टी अटॉर्नी जनरल सेल्ली येट्स भी दावेदार थे. नागरिक अधिकारों के मामलों में व्यापक अनुभव रखने वाली दो महिलाओं गुप्ता और क्लार्क को चुना जाना दिखाता है कि नए प्रशासन में प्रगतिशील मूल्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.

पढ़ें: पहली बार भारतवंशी बना अमेरिकी सेना का सीआईओ

गार्लेंड को पद संभालने पर बाइडेन के बेटे हंटर के खिलाफ कर संबंधी जांच के मामलों का भी सामना करना होगा. पिछले वर्षों में न्याय विभाग के कामकाज को लेकर उठे सवालों से भी उन्हें निपटना होगा. पिछले वर्षों में डेमोक्रेटिक पार्टी कई मौकों पर न्याय विभाग में राजनीतिकरण का आरोप लगा चुकी है.

एपी

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेरिक गार्लेंड को अटॉनी जनरल नामित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. भारतवंशी वनिता गुप्ता एसोसिएट अटॉर्नी जनरल होंगी. बाइडेन ने कहा कि संघीय अपीली अदालत के न्यायाधीश गार्लेंड और तीन अन्य वकीलों को न्याय विभाग के वरिष्ठ पदों के लिए चुना गया है जो एजेंसी की 'आजादी को बहाल' करेंगे और कानून के शासन के प्रति भरोसा बढ़ाएंगे.

गार्लेंड एक अनुभवी न्यायाधीश हैं, जो दशकों पहले न्याय विभाग में वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं. उन्होंने 1995 के ओकलाहोमा बम विस्फोट मामले में अभियोजन के सुपरवाइजर की भूमिका भी निभाई थी. न्याय विभाग के शीर्ष पदों के लिए लीसा मोनेको को डिप्टी अटॉर्नी जनरल तथा न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों की पूर्व प्रमुख भारतवंशी वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित करने की घोषणा की है.

बाइडेन ने क्रिस्टेन क्लार्क को बनाया असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल

इसके अलावा क्रिस्टेन क्लार्क को नागरिक अधिकारों के लिए असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल के तौर पर नामित करने की घोषणा की गयी है. अटॉर्नी जनरल के लिए पूर्व सीनेटर डग जोंस, डी एला और पूर्व डिप्टी अटॉर्नी जनरल सेल्ली येट्स भी दावेदार थे. नागरिक अधिकारों के मामलों में व्यापक अनुभव रखने वाली दो महिलाओं गुप्ता और क्लार्क को चुना जाना दिखाता है कि नए प्रशासन में प्रगतिशील मूल्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.

पढ़ें: पहली बार भारतवंशी बना अमेरिकी सेना का सीआईओ

गार्लेंड को पद संभालने पर बाइडेन के बेटे हंटर के खिलाफ कर संबंधी जांच के मामलों का भी सामना करना होगा. पिछले वर्षों में न्याय विभाग के कामकाज को लेकर उठे सवालों से भी उन्हें निपटना होगा. पिछले वर्षों में डेमोक्रेटिक पार्टी कई मौकों पर न्याय विभाग में राजनीतिकरण का आरोप लगा चुकी है.

एपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.