वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में सबसे लंबे समय तक चले युद्ध को समाप्त करने की एक बार फिर से घोषणा की. अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की 10वीं वर्षगांठ पर बाइडेन ने अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को हटाने के अपने फैसले की पुनः पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की अंतिम टुकड़ी को बुलाने का आदेश दे दिया है.
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अल-कायदा लगभग खत्म हो चुका है. इसके बावजूद आतंकवादी समूहों के खतरे को लेकर अमेरिका हमेशा सतर्क रहेगा.
इस मौके पर बाइडेन ने लादेन को तलाशकर उसे जान से मारने वाले अमेरिकी सैन्यबल व खुफिया विभाग के कार्यों को याद किया.
पढ़ें- ओडिशा : आइसोलशन में रह रहे लोगों को मुफ्त में भोजन कराता है यह परिवार
उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन का नर्क के द्वार तक पीछा किया गया और उसे पकड़ने में हमे सफलता हासिल हुई. 9/11 हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया था, हमने उन लोगों से किया अपना वादा निभाया है. संयुक्त राज्य अमेरिका हमारी मातृभूमि है और इस पर हमला करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा.