ETV Bharat / international

जयशंकर, ऑस्टिन ने साझा प्राथमिकताओं, क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की - रणनीतिक और रक्षा साझेदारी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक और रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की

जयशंकर
जयशंकर
author img

By

Published : May 29, 2021, 5:33 AM IST

Updated : May 29, 2021, 9:32 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से पेंटागन में मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की तथा कई क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर विचार साझा किये. अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस बारे में बताया.

जयशंकर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं. वह 20 जनवरी को जो बाइडन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद देश की यात्रा करने वाले भारत के पहले मंत्री हैं.

बैठक के बाद ऑस्टिन ने ट्वीट किया, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ मेरी मुलाकात शानदार रही . मार्च में उन्होंने बड़ी शालीनता से मेरी मेजबानी की थी. आज उन्हें वही सत्कार देने का मुझे सौभाग्य मिला. रक्षा विभाग भारत के साथ हमारी साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है , हमलोग एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को बनाये रखने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि ऑस्टिन और जयशंकर ने भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी में साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की और सुरक्षा की कई क्षेत्रीय चुनौतियों पर विचार साझा किये.

उन्होंने बैठक का ब्योरा देते हुए कहा, ऑस्टिन और जयशंकर ने मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाये रखने और भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.

किर्बी ने कहा कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ करने के अवसरों पर भी चर्चा की.

पेंटागन के प्रेस सचिव ने कहा, अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा कि वह इस साल के आखिर में प्रस्तावित विदेश मंत्री जयशंकर और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता को लेकर आशान्वित हैं.

पढ़ें - जयशंकर ने कठिन समय में भारत का साथ देने के लिए अमेरिका का आभार जताया

जयशंकर ने भारत में कोविड-19 की स्थिति से निपटने में अमेरिकी सेना की भूमिका की भी सराहना की. ज्ञात हो कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से मुकाबला कर रहा है और अमेरिकी सेना भारत की मदद के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का परिवहन कर रही है.

(भाषा)

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से पेंटागन में मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की तथा कई क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर विचार साझा किये. अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस बारे में बताया.

जयशंकर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं. वह 20 जनवरी को जो बाइडन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद देश की यात्रा करने वाले भारत के पहले मंत्री हैं.

बैठक के बाद ऑस्टिन ने ट्वीट किया, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ मेरी मुलाकात शानदार रही . मार्च में उन्होंने बड़ी शालीनता से मेरी मेजबानी की थी. आज उन्हें वही सत्कार देने का मुझे सौभाग्य मिला. रक्षा विभाग भारत के साथ हमारी साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है , हमलोग एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को बनाये रखने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि ऑस्टिन और जयशंकर ने भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी में साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की और सुरक्षा की कई क्षेत्रीय चुनौतियों पर विचार साझा किये.

उन्होंने बैठक का ब्योरा देते हुए कहा, ऑस्टिन और जयशंकर ने मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाये रखने और भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.

किर्बी ने कहा कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ करने के अवसरों पर भी चर्चा की.

पेंटागन के प्रेस सचिव ने कहा, अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा कि वह इस साल के आखिर में प्रस्तावित विदेश मंत्री जयशंकर और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता को लेकर आशान्वित हैं.

पढ़ें - जयशंकर ने कठिन समय में भारत का साथ देने के लिए अमेरिका का आभार जताया

जयशंकर ने भारत में कोविड-19 की स्थिति से निपटने में अमेरिकी सेना की भूमिका की भी सराहना की. ज्ञात हो कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से मुकाबला कर रहा है और अमेरिकी सेना भारत की मदद के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का परिवहन कर रही है.

(भाषा)

Last Updated : May 29, 2021, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.