वाशिंगटन : इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ( Israeli Prime Minister Naftali Bennett ) शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( American President Joe Biden ) के साथ होने वाली बैठक में उन पर ईरान के साथ परमाणु समझौते पर आगे नहीं बढ़ने का दबाव डालेंगे.
पहले यह बैठक बृहस्पतिवार को होनी थी, लेकिन अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती बम हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया.
बेनेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए एक बयान में कहा, इजराइल की जनता की ओर से, मैं काबुल में अमेरिकियों की मौत पर शोक व्यक्त करता हूं. इजराइल इस मुश्किल समय में अमेरिका के साथ वैसे ही खड़ा है, जैसे अमेरिका सदैव हमारे साथ खड़ा रहा है.
बेनेट ने वाशिंगटन पहुंचने से पहले स्पष्ट कर दिया था कि ईरान के साथ परमाणु करार को आगे नहीं बढ़ाने को लेकर बाइडन पर दबाव बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ईरान पहले ही काफी यूरेनियम संर्वधन कर चुका है और प्रतिबंधों में ढील ईरान को क्षेत्र में इजराइल के दुश्मनों का समर्थन करने के लिए अतिरिक्त संसाधन प्रदान करेगी.
पढ़ें : अफगानिस्तान में अभी भी 1500 अमेरिकी, 31 अगस्त के बाद भी जारी रहेगी वापसी
इजराइल के प्रधानमंत्री ने बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से अलग-अलग मुलाकात कर ईरान तथा अन्य मुद्दों पर बात की. बता दें, प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली अमेरिकी यात्रा है.
( पीटीआई-भाषा )