कराकस: वेनेजुएला में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सेना के सात अधिकारियों की मौत हो गई. कौगर हेलीकॉप्टर राजधानी में तड़के कराकस के बाहर एक पहाड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया.
वही सशस्त्र बलों ने एक बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर कोजेदेस राज्य के सैन कार्लोस जा रहा था. जहां राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सैनिकों का दौरा कर रहे थे. आपको बता दें कि, हेलीकॉप्टर में दो लेफ्टिनेंट कर्नल और पांच निचले दर्जे के अधिकारी थे.
पढ़ें: मॉस्को: विमान में आग लगने से 41 लोगों की मौत
बयान में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि हेलीकॉप्टर राष्ट्रपति प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा था या नहीं. वेनेजुएला के अधिकारी हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे है.