ETV Bharat / international

'ग्रैंड प्रिंसेस' पर पृथक रखे गए भारतीयों की मदद कर रहा है भारतीय दूतावास - कोरोना वायरस

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. क्रूज जहाज 'ग्रैंड प्रिंसेस' कई दिनों से कैलिफोर्निया के तट के निकट था, जो अब ओकलैंड में बंदरगाह पर पहुंच गया है. इस जहाज पर 2500 यात्री सवार हैं, जिनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं और उनमें से 21 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अमेरिका में भारतीय दूतावास ने बताया कि वह चालक दल के भारीतय सदस्यों के संपर्क में है. पढ़ें पूरी खबर...

Indians on cruise ship
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 1:37 PM IST

वाशिंगटन : वाशिंगटन में भारतीय दूतावास कोरोना वायरस प्रभावित 'ग्रैंड प्रिंसेस' क्रूज जहाज पर सवार चालक दल के भारतीय सदस्यों के संपर्क में है और उन्हें हर प्रकार की आवश्यक मदद मुहैया करा रहा है.

स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि ओकलैंड में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले यह जहाज कई दिन तक कैलिफोर्निया के तट के निकट समुद्र में घूमता रहा था. इसने अंतत: सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को खाड़ी की ओर बढ़ना शुरू किया.

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'हम ग्रैंड प्रिंसेस पर चालक दल के भारतीय सदस्यों के कुशलक्षेम को लेकर जहाजरानी कंपनी और अमेरिकी प्राधिकारियों के संपर्क में हैं. चालक दल के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से 14 दिन तक पृथक रहना होगा.'

उन्होंने कहा, 'हम उन्हें सभी प्रकार की आवश्यक सहायता मुहैया करा रहे हैं और पृथक रहने की अवधि पूरी होने के बाद हम भारत में उनकी वापसी की व्यवस्था करेंगे.'

इस जहाज पर सवार 2,500 यात्रियों में से 21 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें-भारत में कोरोना : 147 हुए रोगी, क्वारंटाइन में रखे गए लद्दाख स्काउट्स के जवान

वाशिंगटन : वाशिंगटन में भारतीय दूतावास कोरोना वायरस प्रभावित 'ग्रैंड प्रिंसेस' क्रूज जहाज पर सवार चालक दल के भारतीय सदस्यों के संपर्क में है और उन्हें हर प्रकार की आवश्यक मदद मुहैया करा रहा है.

स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि ओकलैंड में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले यह जहाज कई दिन तक कैलिफोर्निया के तट के निकट समुद्र में घूमता रहा था. इसने अंतत: सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को खाड़ी की ओर बढ़ना शुरू किया.

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'हम ग्रैंड प्रिंसेस पर चालक दल के भारतीय सदस्यों के कुशलक्षेम को लेकर जहाजरानी कंपनी और अमेरिकी प्राधिकारियों के संपर्क में हैं. चालक दल के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से 14 दिन तक पृथक रहना होगा.'

उन्होंने कहा, 'हम उन्हें सभी प्रकार की आवश्यक सहायता मुहैया करा रहे हैं और पृथक रहने की अवधि पूरी होने के बाद हम भारत में उनकी वापसी की व्यवस्था करेंगे.'

इस जहाज पर सवार 2,500 यात्रियों में से 21 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें-भारत में कोरोना : 147 हुए रोगी, क्वारंटाइन में रखे गए लद्दाख स्काउट्स के जवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.