वॉशिंगटन : देश में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठा अतंरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. इसी तरह शनिवार को अमेरिका में भी कुछ अलग अंदाज में योग दिवस मनाया गया.
'योगा एट होम एंड योगा विद फैमिली' थीम के साथ भारतीय मिशन ने यूएस में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के घर पर वर्चुअली योग दिवस मनाया.
अतंरराष्ट्रीय योगा दिवस समारोह का आयोजन फ्रेंड्स ऑफ योगा और कई संगठनों के साथ साझेदारी में किया गया था, जो अमेरिका में योग का समर्थन करते हैं.
आपको बता दें कि इसकी शुरूआत पीएम मोदी की इस बात से हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है लेकिन योग कई चुनौतियों का समाधान प्रदान करता है.
उन्होंने आगे कहा कि 'योग सभी के लिए कुछ न कुछ प्रदान करता है. यह दिमाग को मजबूत और शरीर को सवस्थ रखता है.'
उत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का ऑनलाइन स्वागत करते हुए राजदूत संधू ने लोगों को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि विश्व को पहले से कहीं अधिक योग और ध्यान की आवश्यकता है.
पढे़ं : इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के योगासन वीडियो को बताया शानदार
संधू ने दूतावास के अन्य अधिकारियों के साथ योग समारोह आयोजित किया, जबकि अमेरिका में बड़ी संख्या में प्रतिभागी फेसबुक और यूट्यूब चैनलों के माध्यम से इसमें शामिल हुए.