वॉशिंगटन : हमास के साथ इजरायल के मौजूदा संघर्ष के दौरान शिकागो में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोग इजरायल के समर्थन में सामने आए हैं. हमास पर उन्होंने यहूदी समुदाय के खिलाफ आतंकवादी हमले करने का आरोप लगाया. सप्ताहांत में, शिकागो क्षेत्र में भारतीय-अमेरिकियों ने यहूदी समुदाय के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए दो रैलियां कीं.
भारतीय-अमेरिकी नेता डॉ. भरत बरई ने कहा कि समुदाय इजरायल के लोगों के साथ खड़ा है, जिन्हें गाजा से लगातार रॉकेट हमलों से निशाना बनाया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमास के आतंकवादियों ने न केवल इजरायल में घरों को नष्ट कर दिया है और निर्दोष नागरिकों को मार डाला है, बल्कि वे गाजा के लोगों को भी आतंकित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दशकों तक युद्ध का सामना करने के बाद, इजरायल और गाजा के लोग शांति से रहना चाहते हैं.
पढ़ें : इजराइल के हवाई हमलों में 42 लोगों की मौत, गाजा सिटी में तीन इमारतें नष्ट
अपने संबोधन में, बरई ने इजरायल का समर्थन जारी रखने के लिए हिंदू समुदाय की ठोस प्रतिबद्धता व्यक्त की और इस कठिन परिस्थिति में क्षेत्र में शांति की मांग की.