ETV Bharat / international

अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी यही आएगा : रॉबर्ट मूलर

क्या अमेरिका में साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान और रूस के बीच कोई संबंध था? इस सवाल पर विशेष वकील रॉबर्ट मूलर ने दो साल के बाद चुप्पी तोड़ी है. मूलर ने कहा है कि अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी ऐसा ही सामने आएगा.

वकील रॉबर्ट मूलर और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : May 29, 2019, 11:56 PM IST

वॉशिंगटन: क्या अमेरिका में साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान और रूस के बीच कोई संबंध था? इस सवाल पर विशेष वकील रॉबर्ट मूलर ने दो साल के बाद चुप्पी तोड़ी है. मूलर ने कहा है कि अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी ऐसा ही सामने आएगा.

गौरतलब है कि विशेष वकील रॉबर्ट मूलर ने बुधवार को न्याय विभाग से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह 'निजी जिंदगी' में लौटना चाहते हैं.
मूलर ने इस्तीफा ऐसे समय पर दिया जब ऐसी मांग की जा रही थी कि वह अपने निष्कर्षों को लेकर 'कैपिटल हिल' में गवाही दें. अटॉर्नी जनरल विलियम बार के साथ उनके असहज संबंधों की भी खबरें आ रही थीं.

साल 2016 के चुनाव में रूस के दखल पर मूलर की रिपोर्ट से निपटने में बार के तौर-तरीके के कारण दोनों में खटपट की खबरें आ रही थीं. बीते मार्च में रिपोर्ट सौंपने के बाद से मूलर न्याय विभाग के कर्मी बने हुए थे. हालांकि, न्याय विभाग ने यह नहीं कहा है कि वह इतने दिनों से क्या काम कर रहे थे.

अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी यही आएगा etvbharat
अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी यही आएगा

इस बीच, अपनी नियुक्ति के करीब दो साल बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में मूलर ने जोर देकर कहा कि उन्होंने ट्रंप को न्याय में अवरोध पैदा करने के अपराध से बरी नहीं किया, लेकिन किसी राष्ट्रपति को अपराध के लिए आरोपित करना 'विकल्प' नहीं है.

पढ़ें: चीन ने अमेरिका को दुर्लभ धातुओं की आपूर्ति रोकने के संकेत दिये

मूलर ने कहा कि वह न्याय विभाग के इस विचार से बंधे हैं कि किसी राष्ट्रपति को पद पर रहते हुए आरोपित नहीं किया जा सकता. रूसी दखल की अपनी जांच को लेकर पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान में मूलर ने बुधवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति मुकदमे में अपना बचाव करने के लिए खड़ा ही नहीं हो सके तो उसे किसी संभावित अपराध के लिए आरोपित करना अनुचित होगा.

मूलर की आज की टिप्पणियां जांच को लेकर सार्वजनिक की गई रिपोर्ट के निष्कर्षों से मिलती-जुलती है.मूलर की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी दखल की जांच को नियंत्रित करने की कोशिश की और उन्होंने मूलर को जांच से हटवाने की कोशिश की ताकि वह इस पूरी छानबीन में अवरोध पैदा कर सकें.

विशेष वकील मूलर ने कहा कि रूसी दखल की जांच पूरी हो जाने के कारण अब वह न्याय विभाग छोड़ रहे हैं.इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मूलर के पहले सार्वजनिक बयान में कुछ भी नया नहीं है और अब मामला 'बंद' हो चुका है.

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मूलर की रिपोर्ट से कुछ नहीं बदलने वाला. साक्ष्य अपर्याप्त थे और इसलिए हमारे देश में व्यक्ति निर्दोष है. मामला बंद हो चुका है. शुक्रिया.'

अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी यही आएगा etvbharat
अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी यही आएगा
रॉबर्ट मूलर ने विशेष वकील पद से इस्तीफा दिया, ट्रंप ने कहा - मामला बंद

वॉशिंगटन: क्या अमेरिका में साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान और रूस के बीच कोई संबंध था? इस सवाल पर विशेष वकील रॉबर्ट मूलर ने दो साल के बाद चुप्पी तोड़ी है. मूलर ने कहा है कि अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी ऐसा ही सामने आएगा.

गौरतलब है कि विशेष वकील रॉबर्ट मूलर ने बुधवार को न्याय विभाग से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह 'निजी जिंदगी' में लौटना चाहते हैं.
मूलर ने इस्तीफा ऐसे समय पर दिया जब ऐसी मांग की जा रही थी कि वह अपने निष्कर्षों को लेकर 'कैपिटल हिल' में गवाही दें. अटॉर्नी जनरल विलियम बार के साथ उनके असहज संबंधों की भी खबरें आ रही थीं.

साल 2016 के चुनाव में रूस के दखल पर मूलर की रिपोर्ट से निपटने में बार के तौर-तरीके के कारण दोनों में खटपट की खबरें आ रही थीं. बीते मार्च में रिपोर्ट सौंपने के बाद से मूलर न्याय विभाग के कर्मी बने हुए थे. हालांकि, न्याय विभाग ने यह नहीं कहा है कि वह इतने दिनों से क्या काम कर रहे थे.

अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी यही आएगा etvbharat
अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी यही आएगा

इस बीच, अपनी नियुक्ति के करीब दो साल बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में मूलर ने जोर देकर कहा कि उन्होंने ट्रंप को न्याय में अवरोध पैदा करने के अपराध से बरी नहीं किया, लेकिन किसी राष्ट्रपति को अपराध के लिए आरोपित करना 'विकल्प' नहीं है.

पढ़ें: चीन ने अमेरिका को दुर्लभ धातुओं की आपूर्ति रोकने के संकेत दिये

मूलर ने कहा कि वह न्याय विभाग के इस विचार से बंधे हैं कि किसी राष्ट्रपति को पद पर रहते हुए आरोपित नहीं किया जा सकता. रूसी दखल की अपनी जांच को लेकर पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान में मूलर ने बुधवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति मुकदमे में अपना बचाव करने के लिए खड़ा ही नहीं हो सके तो उसे किसी संभावित अपराध के लिए आरोपित करना अनुचित होगा.

मूलर की आज की टिप्पणियां जांच को लेकर सार्वजनिक की गई रिपोर्ट के निष्कर्षों से मिलती-जुलती है.मूलर की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी दखल की जांच को नियंत्रित करने की कोशिश की और उन्होंने मूलर को जांच से हटवाने की कोशिश की ताकि वह इस पूरी छानबीन में अवरोध पैदा कर सकें.

विशेष वकील मूलर ने कहा कि रूसी दखल की जांच पूरी हो जाने के कारण अब वह न्याय विभाग छोड़ रहे हैं.इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मूलर के पहले सार्वजनिक बयान में कुछ भी नया नहीं है और अब मामला 'बंद' हो चुका है.

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मूलर की रिपोर्ट से कुछ नहीं बदलने वाला. साक्ष्य अपर्याप्त थे और इसलिए हमारे देश में व्यक्ति निर्दोष है. मामला बंद हो चुका है. शुक्रिया.'

अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी यही आएगा etvbharat
अगर ट्रंप ने अपराध नहीं किया है, तो रिपोर्ट में भी यही आएगा
रॉबर्ट मूलर ने विशेष वकील पद से इस्तीफा दिया, ट्रंप ने कहा - मामला बंद
ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN30
US-MUELLER-LDALL TRUMP
Special counsel probe did not exonerate Trump: Mueller
By Lalit K Jha
(Eds: Updating with fresh inputs)
         Washington, May 29 (PTI) Special Counsel Robert Mueller, who investigated into ties between Russia and the Trump campaign, resigned Wednesday but made it clear that he did not exonerate President Donald Trump but did not charge him with a crime as it was "not an option" under guidelines of the justice department.
         Speaking about his 22-month investigation into alleged Russian interference in the 2016 US presidential election, Mueller during a surprise media appearance said intelligence officers with the Russian military "launched a concerted attack on our political system" in an attempt to "interfere with our election and to damage a presidential candidate."
         Mueller opened his remarks by announcing that he was formally closing the Special Counsel's office and resigning his post at the Department of Justice.
         Noting that he has not spoken publicly during the investigation, Mueller said he was "speaking out today because our investigation is complete. The attorney general has made the report on our investigation largely public."
         He announced he was "formally closing the special counsel's office and, as well, I'm resigning from the department of justice to return to private life."
         His 448-page report, released with redactions last month, concluded that Russia had interfered in the 2016 presidential election "in sweeping and systematic fashion" but did not find there had been a criminal conspiracy between Moscow and the Trump campaign.
         "A Special Counsel's Office is part of the Department of Justice, and by regulation, it was bound by that department policy," Mueller said.
         "Charging the president with a crime was therefore not an option we could consider," the former FBI director said.
         At the same time, Mueller reiterated that his report into Russian interference in the 2016 election did not exonerate the president.
         "If we had had confidence that the president clearly did not commit a crime, we would have said so," Mueller said. "We did not, however, make a determination as to whether the president did commit a crime."
         The remark challenges Trump's repeated public claim that he was exonerated by the Mueller report and that there was no obstruction.
         President Trump has rejected allegations that his election campaign colluded with the Russians during the 2016 presidential election.
         "Nothing changes from the Mueller Report. There was insufficient evidence and therefore, in our Country, a person is innocent. The case is closed! Thank you," Trump tweeted soon after Mueller made the statement.
         He had earlier described Mueller's probe as a "witch hunt."
         But Mueller in his statement said, "As alleged by the grand jury in an indictment, Russian intelligence officers who are part of the Russian military launched a concerted attack on our political system.
         "The indictment alleges that they used sophisticated cyber techniques to hack into computers and networks used by the (Hillary) Clinton campaign. They stole private information and then released that information through fake online identities and through the organization Wikileaks.
         "The releases were designed and timed to interfere with our election and to damage a presidential candidate," Mueller said.
         He did not rule out giving testimony in Congress but said he would not give any information that was not in his team's report.
         "The report is my testimony," he said.
         The investigation, which started in 2017, has led to 35 people being charged, including several who were a part of Trump's campaign and administration.
         The Justice Department's written opinion explaining the policy against charging a president makes several important points that further informed their handling of the obstruction investigation, Mueller said.
         "The opinion explicitly permits the investigation of a sitting President because it is important to preserve evidence while memories are fresh and documents are available. Among other things, that evidence could be used if there were co-conspirators who could now be charged," he said.
         "And second, the opinion says that the Constitution requires a process other than the criminal justice system to formally accuse a sitting President of wrongdoing," Mueller said.
         "It would be unfair to potentially accuse somebody of a crime when there can be no court resolution of an actual charge, he said.
         Mueller said that he would not make any further public appearance on this issue. His Congressional testimony, he said, would not go beyond his detailed report on the investigations into the Russian interference in the 2016 presidential elections.
          In a statement later, White House press secretary Sarah Sanders said, "the report was clear there was no collusion, no conspiracy and the Department of Justice confirmed there was no obstruction."
          "Special Counsel Mueller also stated that Attorney General [William] Barr acted in good faith in his handling of the report. After two years, the Special Counsel is moving on with his life, and everyone else should do the same," she said. PTI AKJ
NSA
05292202
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.