ETV Bharat / international

अमेरिका : कोरोना मरीज को थमाया 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल

अमेरिका में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज का बिल चर्चा में आ गया है. अस्पताल ने कोरोना को मात देने वाले मरीज को 11 लाख डॉलर (करीब 8.14 करोड़ रुपये) का बिल थमाया है. मरीज ने अस्पताल में 62 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ी. वह अस्पताल में सबसे लंबे समय तक इलाज कराने वाला मरीज है. पढ़ें पूरी खबर...

corona treatment in america
कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:25 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज को अस्पताल ने 11 लाख डॉलर (करीब 8.14 करोड़ रुपये) का बिल थमा दिया. मरीज की कोरोना संक्रमण के कारण हालत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से माइकल फ्लोर इतने कमजोर हो गए थे कि उनकी पत्नी और बच्चे भी उनके ठीक होने की उम्मीद छोड़ चुके थे. हालांकि, ईशाक स्थित स्वीडिश मेडिकल सेंटर में इलाज के बाद माइकल फ्लोर ठीक हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल ने उनके इलाज के एवज में 11 लाख डॉलर का बिल दिया है.

बता दें कि फ्लोर ने स्वीडिश मेडिकल सेंटर में 62 दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी और अस्पताल में सबसे लंबे समय तक इलाज कराने वाले मरीज बने. फ्लोर के पास स्वास्थ्य बीमा है, जिसमें छह हजार डॉलर की कटौती के बाद सामान्य तौर पर सभी खर्चे का भुगतान होने का प्रावधान है.

पढ़ें- भारत में कोरोना : बीते 24 घंटे में 325 लोगों की मौत, रिकवरी रेट 51 फीसदी से अधिक

हालांकि अमेरिकी संसद ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए विशेष कानून लागू किया है और संभव है कि फ्लोर को कोई भुगतान नहीं करना पड़े.

फ्लोर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने के बाद वह खुद हैरान हैं. उन्होंने कहा, 'जिंदा बच जाने से मैं ग्लानि महसूस कर रहा हूं. मुझमें यह भाव है, क्यों मैं... इलाज पर इतने खर्च के बाद बचने वाले व्यक्ति की ग्लानि को बढ़ाता है.'

वॉशिंगटन : अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज को अस्पताल ने 11 लाख डॉलर (करीब 8.14 करोड़ रुपये) का बिल थमा दिया. मरीज की कोरोना संक्रमण के कारण हालत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से माइकल फ्लोर इतने कमजोर हो गए थे कि उनकी पत्नी और बच्चे भी उनके ठीक होने की उम्मीद छोड़ चुके थे. हालांकि, ईशाक स्थित स्वीडिश मेडिकल सेंटर में इलाज के बाद माइकल फ्लोर ठीक हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल ने उनके इलाज के एवज में 11 लाख डॉलर का बिल दिया है.

बता दें कि फ्लोर ने स्वीडिश मेडिकल सेंटर में 62 दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी और अस्पताल में सबसे लंबे समय तक इलाज कराने वाले मरीज बने. फ्लोर के पास स्वास्थ्य बीमा है, जिसमें छह हजार डॉलर की कटौती के बाद सामान्य तौर पर सभी खर्चे का भुगतान होने का प्रावधान है.

पढ़ें- भारत में कोरोना : बीते 24 घंटे में 325 लोगों की मौत, रिकवरी रेट 51 फीसदी से अधिक

हालांकि अमेरिकी संसद ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए विशेष कानून लागू किया है और संभव है कि फ्लोर को कोई भुगतान नहीं करना पड़े.

फ्लोर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने के बाद वह खुद हैरान हैं. उन्होंने कहा, 'जिंदा बच जाने से मैं ग्लानि महसूस कर रहा हूं. मुझमें यह भाव है, क्यों मैं... इलाज पर इतने खर्च के बाद बचने वाले व्यक्ति की ग्लानि को बढ़ाता है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.