पोर्टलैंड (अमेरिका) : अमेरिका में उत्तरपश्चिम लू का कहर जारी है. जिसके चलते अकेले ओरेगोन में प्रशांत उत्तरी पश्चिमी लू के चलते कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, अमेरिका में प्रशांत उत्तरपश्चिम क्षेत्र को प्रभावित करने वाली लू के चलते दिन का तापमान 100 डिग्री फैरनहाइट से अधिक दर्ज किया जा रहा है जिसे राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने तीव्र, लंबा, रिकॉर्ड तोड़ने वाला, अभूतपूर्व, असामान्य और खतरनाक बताया था.
प्रांत के डेमोक्रेटिक गवर्नर केट ब्राउन ने रविवार को सीबीएस के फेस द नेशन कार्यक्रम में कहा, इस तरह की घटनाओं के बाद हम हमेशा समीक्षा करते हैं और देखते हैं कि अगली बार क्या कर सकते हैं.
माना जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह में अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और दक्षिण-पश्चिमी कनाडा में लू से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें : अमेरिका में उत्तरपश्चिम लू का कहर, तापमान 100 डिग्री फैरनहाइट से ऊपर पहुंचा पारा
बता दें, पोर्टलैंड में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस और सिएटल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री (108 डिग्री फैरहनहाइट) सेल्सियस के आंकड़े को छू चुका है.
(एपी)