ETV Bharat / international

कोरोना संकट के समय ट्रंप की रैली को स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया 'खतरनाक कदम'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी शनिवार को अपने समर्थकों के साथ रैली करने की योजना बनाई है. कोरोना के कारण देश में ज्यादातर गतिविधियां बंद थीं. इसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि जब लोग अपने घरों को लौटेंगे तो संक्रमण फैल सकता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

experts call Trump rally dangerous
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 11:33 PM IST

वाशिंगटन: कोरोना वायरस के कारण प्रचार अभियान से कुछ महीने दूर रहने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी शनिवार को अपने समर्थकों के साथ रैली करने की योजना बनाई है. कोविड-19 के कारण देश में ज्यादातर गतिविधियां बंद हो गई थीं, लेकिन ट्रंप ने अब रैली करने की योजना बनाई है और वह ओक्लाहोमा के टुल्सा जाएंगे जहां कोविड-19 के मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हालांकि भीड़ के बीच संक्रमण फैलने के खतरे का हवाला देते हुए इस फैसले पर सवाल उठाया है और कहा है कि जब लोग अपने घरों को लौटेंगे तो संक्रमण फैल सकता है. हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. आशीष झा ने ट्रंप की आगामी रैली को इसमें भाग लेने वाले लोगों और उन लोगों के लिए खतरनाक कदम बताया जो उन्हें प्यार करते हैं.

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) ने इस तरह के कार्यक्रमों को कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अधिक जोखिम भरा बताया है. केन्द्र ने कहा, 'रैलियों में छह फुट की दूरी पर रहना मुश्किल होता है और रैली में भाग लेने वाले लोग स्थानीय क्षेत्र से बाहर से आते हैं. सीडीसी उन स्थानों पर मास्क पहनने की सिफारिश करता है जहां लोगों के चिल्लाने या नारे लगाने की संभावना रहती है.'

पढ़ें-अमेरिका : राष्ट्रपति ट्रंप ने एक दिन आगे सरकाई टुल्सा की प्रचार अभियान रैली

वाशिंगटन: कोरोना वायरस के कारण प्रचार अभियान से कुछ महीने दूर रहने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी शनिवार को अपने समर्थकों के साथ रैली करने की योजना बनाई है. कोविड-19 के कारण देश में ज्यादातर गतिविधियां बंद हो गई थीं, लेकिन ट्रंप ने अब रैली करने की योजना बनाई है और वह ओक्लाहोमा के टुल्सा जाएंगे जहां कोविड-19 के मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हालांकि भीड़ के बीच संक्रमण फैलने के खतरे का हवाला देते हुए इस फैसले पर सवाल उठाया है और कहा है कि जब लोग अपने घरों को लौटेंगे तो संक्रमण फैल सकता है. हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. आशीष झा ने ट्रंप की आगामी रैली को इसमें भाग लेने वाले लोगों और उन लोगों के लिए खतरनाक कदम बताया जो उन्हें प्यार करते हैं.

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) ने इस तरह के कार्यक्रमों को कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अधिक जोखिम भरा बताया है. केन्द्र ने कहा, 'रैलियों में छह फुट की दूरी पर रहना मुश्किल होता है और रैली में भाग लेने वाले लोग स्थानीय क्षेत्र से बाहर से आते हैं. सीडीसी उन स्थानों पर मास्क पहनने की सिफारिश करता है जहां लोगों के चिल्लाने या नारे लगाने की संभावना रहती है.'

पढ़ें-अमेरिका : राष्ट्रपति ट्रंप ने एक दिन आगे सरकाई टुल्सा की प्रचार अभियान रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.