ETV Bharat / international

देशों को जलवायु आपातकाल की घोषणा करनी चाहिए : गुटेरेस

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:37 AM IST

पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन का सामना कर रही है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने देशों से जलवायु आपातकाल की स्थिति की घोषणा करने की अपील की है.

देशों को जलवायु आपातकाल की घोषणा करनी चाहिए : गुटेरेस
देशों को जलवायु आपातकाल की घोषणा करनी चाहिए : गुटेरेस

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में कहा कि देशों को जलवायु आपातकाल की स्थिति की घोषणा तब तक करनी चाहिए, जब तक कि दुनिया शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन तक नहीं पहुंच जाती. उन्होंने पेरिस समझौते की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आभासी जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन में कहा, 'क्या कोई अब भी इस बात से इनकार कर सकता है कि हम नाटकीय आपातकाल का सामना कर रहे हैं?'

उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि आज, मैं दुनियाभर के सभी नेताओं से आह्वान करता हूं कि जब तक कार्बन तटस्थता नहीं पहुंच जाती, तब तक उनके देशों में जलवायु आपातकाल की स्थिति की घोषणा करें.'

पढ़ें : जलवायु परिवर्तन पर जागरुकता लाने के लिए साइकिल यात्रा पर निकला ये युवा

उन्होंने कहा, तात्कालिकता और दांव को पहचानते हुए लगभग 38 देश पहले ही ऐसा कर चुके हैं.

संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन और फ्रांस ने पेरिस समझौते को अपनाने के ठीक पांच साल बाद चिली और इटली के साथ साझेदारी में जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन 2020 का सह-आयोजन किया.

अगले जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी ब्रिटेन अगले साल नवंबर में ग्लासगो में करेगा.

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन में कहा कि देशों को जलवायु आपातकाल की स्थिति की घोषणा तब तक करनी चाहिए, जब तक कि दुनिया शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन तक नहीं पहुंच जाती. उन्होंने पेरिस समझौते की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आभासी जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन में कहा, 'क्या कोई अब भी इस बात से इनकार कर सकता है कि हम नाटकीय आपातकाल का सामना कर रहे हैं?'

उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि आज, मैं दुनियाभर के सभी नेताओं से आह्वान करता हूं कि जब तक कार्बन तटस्थता नहीं पहुंच जाती, तब तक उनके देशों में जलवायु आपातकाल की स्थिति की घोषणा करें.'

पढ़ें : जलवायु परिवर्तन पर जागरुकता लाने के लिए साइकिल यात्रा पर निकला ये युवा

उन्होंने कहा, तात्कालिकता और दांव को पहचानते हुए लगभग 38 देश पहले ही ऐसा कर चुके हैं.

संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन और फ्रांस ने पेरिस समझौते को अपनाने के ठीक पांच साल बाद चिली और इटली के साथ साझेदारी में जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन 2020 का सह-आयोजन किया.

अगले जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी ब्रिटेन अगले साल नवंबर में ग्लासगो में करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.