ETV Bharat / international

न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में पार्टी के दौरान गोलीबारी में दो की मौत, 14 घायल

न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में एक पार्टी में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

पार्टी के दौरान गोलीबारी
पार्टी के दौरान गोलीबारी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 11:02 PM IST

रोचेस्टर : न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में शनिवार तड़के एक पार्टी में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

कार्यवाहक पुलिस प्रमुख मार्क सिमन्स ने संवाददाताओं को बताया कि घटना के वक्त पार्टी में करीब 100 लोग मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किसने और क्यों गोलीबारी की. फिलहाल इस बारे में पता नहीं है कि एक या उससे ज्यादा लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.

सिमन्स ने बताया कि मृतकों में एक युवक और एक युवती शामिल हैं. दोनों की उम्र 20 साल के आसपास थी. गोलीबारी में घायल हुए 14 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है.

यह भी पढ़ें-अमेरिका में गोलीबारी में कॉलेज की छात्रा की मौत, दो घायल

डेनियल प्रूड की मौत का मामला सामने आने के बाद पश्चिमी न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में पिछले दिनों जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया था कि उनकी मौत के मामले को छिपाया गया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

रोचेस्टर : न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में शनिवार तड़के एक पार्टी में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

कार्यवाहक पुलिस प्रमुख मार्क सिमन्स ने संवाददाताओं को बताया कि घटना के वक्त पार्टी में करीब 100 लोग मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किसने और क्यों गोलीबारी की. फिलहाल इस बारे में पता नहीं है कि एक या उससे ज्यादा लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.

सिमन्स ने बताया कि मृतकों में एक युवक और एक युवती शामिल हैं. दोनों की उम्र 20 साल के आसपास थी. गोलीबारी में घायल हुए 14 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है.

यह भी पढ़ें-अमेरिका में गोलीबारी में कॉलेज की छात्रा की मौत, दो घायल

डेनियल प्रूड की मौत का मामला सामने आने के बाद पश्चिमी न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में पिछले दिनों जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया था कि उनकी मौत के मामले को छिपाया गया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.