न्यूयॉर्क: ग्रैमी पुरस्कार विजेता ओपेरा गायिका जेस्सी नॉर्मेन का अस्पताल में निधन हो गया. वह 74 वर्ष की थी. गायिका के परिवार के अनुसार उनका निधन ‘सेपटिक शॉक’ और कई अंगों के काम करना बंद कर देने की वजह से हुआ.
वर्ष 2015 में रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद से वह इन समस्याओं का सामना कर रही थीं. अंतिम समय में उनके सभी प्रियजन उनके साथ थे.
‘सेपटिक शॉक’ में शरीर में संक्रमण फैल जाता है, जिससे कई अंग काम करना बंद कर देते हैं और रक्तचाप खतरनाक ढंग से कम हो जाता है.
पढ़-यूएन में पाक की फजीहत कराने वाली मलीहा को हटाकर अकरम को बनाया गया स्थाई दूत
उनके परिवार ने कहा कि उन्हें जेस्सी की संगीत जगत में हासिल की उपलब्धियों पर गर्व है.
जेस्सी का जन्म 15 सितम्बर 1945 को जॉर्जिया में हुआ था.