ETV Bharat / international

विदेश सचिव श्रृंगला ने संरा प्रमुख गुतारेस से मुलाकात की

फ्रांस की अध्यक्षता में होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेने पहुंचे भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) से मुलाकात की.

विदेश सचिव श्रृंगला
विदेश सचिव श्रृंगला
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 2:27 AM IST

संयुक्त राष्ट्र : भारत के विदेश सचिव (Foreign Secretary ) हर्षवर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) से मुलाकात की और दोनों ने अफगानिस्तान और म्यांमार सहित क्षेत्रीय हालात, जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा परिषद में सुधार और दुनियाभर में कोविड-19 की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

इस महीने फ्रांस की अध्यक्षता में होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए श्रृंगला 14-16 जुलाई तक न्यूयॉर्क की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

उनकी यात्रा तब हो रही है जब भारत अगस्त महीने के लिए शक्तिशाली 15- सदस्यीय सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने गुरुवार दोपहर संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की और उन्हें विश्व संगठन के प्रमुख के रूप में एक और कार्यकाल के लिए उनकी नियुक्ति के लिए बधाई दी.

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, 'विदेश सचिव ने अगस्त में भारत की अध्यक्षता के दौरान सुरक्षा परिषद के लिए उसकी प्राथमिकताओं के बारे में महासचिव को जानकारी दी, जिनमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद का मुकाबला शामिल हैं.'

उसमें बताया गया है, 'अन्य बातों के साथ-साथ, अफगानिस्तान और म्यांमार सहित क्षेत्रीय हालात, जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और दुनिया भर में कोविड-19 की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.'

पढ़ें- कोविड-19 से लंबे समय तक पीड़ित मरीजों में दो सौ से ज्यादा लक्षण देखे गए: अध्ययन

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुतारेस ने कोविड-19 महामारी की हालिया लहर के खिलाफ भारत सरकार और लोगों के प्रयासों के प्रति एकजुटता व्यक्त की. इससे पहले दिन में, श्रृंगला ने 'लीबिया की स्थिति' पर उच्च स्तरीय सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में भाग लिया. सुरक्षा परिषद की की उच्च स्तरीय बैठक से इतर श्रृंगला ने फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले द्रियान से भी मुलाकात की.

(पीटीआई-भाषा)

संयुक्त राष्ट्र : भारत के विदेश सचिव (Foreign Secretary ) हर्षवर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) से मुलाकात की और दोनों ने अफगानिस्तान और म्यांमार सहित क्षेत्रीय हालात, जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा परिषद में सुधार और दुनियाभर में कोविड-19 की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

इस महीने फ्रांस की अध्यक्षता में होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए श्रृंगला 14-16 जुलाई तक न्यूयॉर्क की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

उनकी यात्रा तब हो रही है जब भारत अगस्त महीने के लिए शक्तिशाली 15- सदस्यीय सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने गुरुवार दोपहर संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की और उन्हें विश्व संगठन के प्रमुख के रूप में एक और कार्यकाल के लिए उनकी नियुक्ति के लिए बधाई दी.

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, 'विदेश सचिव ने अगस्त में भारत की अध्यक्षता के दौरान सुरक्षा परिषद के लिए उसकी प्राथमिकताओं के बारे में महासचिव को जानकारी दी, जिनमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद का मुकाबला शामिल हैं.'

उसमें बताया गया है, 'अन्य बातों के साथ-साथ, अफगानिस्तान और म्यांमार सहित क्षेत्रीय हालात, जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और दुनिया भर में कोविड-19 की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.'

पढ़ें- कोविड-19 से लंबे समय तक पीड़ित मरीजों में दो सौ से ज्यादा लक्षण देखे गए: अध्ययन

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुतारेस ने कोविड-19 महामारी की हालिया लहर के खिलाफ भारत सरकार और लोगों के प्रयासों के प्रति एकजुटता व्यक्त की. इससे पहले दिन में, श्रृंगला ने 'लीबिया की स्थिति' पर उच्च स्तरीय सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में भाग लिया. सुरक्षा परिषद की की उच्च स्तरीय बैठक से इतर श्रृंगला ने फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले द्रियान से भी मुलाकात की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.