वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (सीपीडी) ने जानकारी दी की अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली बहस 29 सितंबर को ओहियो के क्लीवलैंड में होगी.
आयोग ने कहा कि सीपीडी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस बहस के को-होस्ट केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी और क्लीवलैंड क्लिनिक होगा और ओहियो के क्लीवलैंड में हेल्थ एजुकेशन कैंपस (एचईसी) में बहस आयोजित की जाएगी.
3 नवंबर को होने वाले चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन से है.
CPD ने कहा कि ट्रम्प और बाइडेन के बीच दूसरी बहस 15 अक्टूबर को फ्लोरिडा के मियामी में एड्रिएन अर्श सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में होगी, जबकि तीसरी बहस 22 अक्टूबर को टेनेसी के नैशविले में बेलमोंट विश्वविद्यालय में होगी.
पढ़ें : 100 साल के हुए वायुसेना के सबसे पुराने लड़ाकू पायलट, एयर चीफ ने दी बधाई
बयान में कहा गया है कि सभी बहस 90 मिनट लंबी होगी और रात 9 बजे से 10:30 बजे तक विज्ञापनों के बिना चलेगी. व्हाइट हाउस के पूल नेटवर्क द्वारा इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.