वॉशिंगटन: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में देश के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन की प्रतिमा पर लाल रंग पोतने और उसे नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिम बाल्टिमोर के ड्रूइड हिल पार्क में लगी पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा पर 'नस्लवादियों को खत्म करो' लिखा गया है और प्रतिमा के नीचे की तरफ 'ब्लैक लाइफ्स मैटर' आंदोलन के लिए लोगों के हस्ताक्षर हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका में बीते 25 मई को पुलिस हिरासत में अफ्रीकी मूल के नागरिक जॉज फ्लॉयड की मौत के बाद नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी जॉर्ज वॉशिंगटन सहित देश के संस्थापकों को दासता तथा अन्य कुरीतियों को बढ़ावा देने के आरोप में निशाना बना रहे हैं और प्रतिमाओं व स्मारकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें- अमेरिका : टुल्सा में ट्रंप के रैली स्थल के बाहर प्रदर्शन से बढ़ा तनाव
वहीं, न्यूयॉर्क के विश्व प्रसिद्ध 'द अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री' के प्रवेश में लगी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट की प्रतिमा को हटाने का निर्णय किया गया है. इस प्रतिमा को नस्लभेदी बताया जा रहा है.
न्यूयॉर्क के मेयर बिल डि ब्लासियो ने भी इस विवादास्पद प्रतिमा को हटाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री ने थियोडोर रूजवेल्ट की प्रतिमा को हटाने को कहा है क्योंकि यह अश्वेत लोगों को नस्लीय तौर पर हीन दिखाता है. इस प्रतिमा को हटाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी.