ह्यूस्टन : अमेरिका के ह्यूस्टन में एक शख्स ने एक मोटल (सड़क किनारे यात्रियों के लिए बना होटल) में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर पार्किंग स्थल पर गोलीबारी करके दो अन्य लोगों को जख्मी कर दिया है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में युवक की भी मौत हो गई है.
कार्यकारी पुलिस प्रमुख मैट स्लिंकार्ड ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना रविवार देर शाम उत्तर पश्चिम ह्यूस्टन के पैलेस इन मोटल में हुई. उन्होंने बताया कि करीब 35 वर्षीय व्यक्ति ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी और फिर मोटल की बालकनी से अधिकारियों पर गोलीबारी कर दी. स्लिंकार्ड ने कहा कि पार्किंग स्थल पर दो लोग घायल हुए हैं. लेकिन कोई अधिकारी जख्मी नहीं हुआ.
इसे भी पढ़े-रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने जवाबी गोलीबारी की और बंदूकधारी की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि उसकी मौत अधिकारियों की गोली लगने से हुई या उसने युवक ने खुद को गोली मार ली थी. स्लिंकार्ड ने कहा कि पुलिस को तत्काल पता नहीं चल सका है कि उसने दो लोगों की हत्या क्यों की. इस तरह के कोई सबूत नहीं हैं कि बंदूकधारी पहले से दोनों पीड़ितों को जानता था.
(पीटीआई-भाषा)