ETV Bharat / international

अमेरिका : सायराक्यूज में जश्न के दौरान गोलीबारी, नौ लोग घायल - 9 people injured

सायराक्यूज में 'जश्न' के दौरान गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए. गोलीबारी में घायल हुए नौ लोगों में से एक की हालत गंभीर है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जश्न क्यों मनाया जा रहा था.

Syracuse New York celebration
सायराक्यूज में जश्न के दौरान गोलीबारी
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:06 PM IST

न्यूयॉर्क : सायराक्यूज मध्य न्यूयॉर्क में 'जश्न' के दौरान गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए. सायराक्यूज पुलिस प्रमुख केंटन बकनर ने बताया कि शनिवार रात हुई गोलीबारी में घायल हुए नौ लोगों में से एक की हालत गंभीर है. बकनर ने सायराक्यूज के मेयर बेन वाल्श के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तत्काल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और जांच अभी शुरुआती चरण में है.

बकनर ने बताया कि सायराक्यूज के अधिकारी एक कार चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद रात नौ बजे से ठीक पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने अधिकारियों को बताया कि 'सैकड़ों' लोगों की भीड़ पर गोलियां चलाई गईं हैं.

पढ़े : न्यू यॉर्क सिटी : अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं में 19 लोग घायल

पुलिस प्रमुख ने बताया कि उनके अधिकारियों ने गोलियां चलने की आवाजें नहीं सुनीं. बेन वाल्श ने बताया कि सायराक्यूज के व्यावसायिक इलाके के निकट जश्न मनाया जा रहा था, तभी गोलियां चलीं. इस समारोह के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी.

मेयर ने कहा 'हम इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं देते.' अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जश्न क्यों मनाया जा रहा था.

न्यूयॉर्क : सायराक्यूज मध्य न्यूयॉर्क में 'जश्न' के दौरान गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए. सायराक्यूज पुलिस प्रमुख केंटन बकनर ने बताया कि शनिवार रात हुई गोलीबारी में घायल हुए नौ लोगों में से एक की हालत गंभीर है. बकनर ने सायराक्यूज के मेयर बेन वाल्श के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तत्काल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और जांच अभी शुरुआती चरण में है.

बकनर ने बताया कि सायराक्यूज के अधिकारी एक कार चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद रात नौ बजे से ठीक पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने अधिकारियों को बताया कि 'सैकड़ों' लोगों की भीड़ पर गोलियां चलाई गईं हैं.

पढ़े : न्यू यॉर्क सिटी : अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं में 19 लोग घायल

पुलिस प्रमुख ने बताया कि उनके अधिकारियों ने गोलियां चलने की आवाजें नहीं सुनीं. बेन वाल्श ने बताया कि सायराक्यूज के व्यावसायिक इलाके के निकट जश्न मनाया जा रहा था, तभी गोलियां चलीं. इस समारोह के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी.

मेयर ने कहा 'हम इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं देते.' अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जश्न क्यों मनाया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.