ETV Bharat / international

लीबिया संकट गहराया, सुषमा ने भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने को कहा - लीबिया

लीबिया में राजनीतिक हालात बद से बदतर हो रहे हैं, जिसके चलते भारत ने तत्काल प्रभाव से लीबिया में रह रहे अपने नागरिकों को देश छोड़ने को कहा है. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर...

लीबिया संकट गहराया, सुषमा ने भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने को कहा.
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 9:39 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 9:10 PM IST

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने तत्काल प्रभाव से लीबिया में रह रहे अपने नागरिकों को देश छोड़ने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने यह सूचना जारी की है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि लीबिया में राजनीतिक हालात बद से बदतर हो रहे हैं, लिहाजा भारतीय नागरिक तुरंत वहां से निकल जाएं.

देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लीबिया में संघर्ष विराम की मांग करने के ब्रिटेन के प्रयास का रूस और अमेरिका ने विरोध किया है, जिससे त्रिपोली में रक्तपात को रोकने के लिए एक मसौदा प्रस्ताव लाये जाने की संभावनाओं को लेकर संदेह उठ गया है. राजनयिकों ने यह जानकारी दी.

खलीफा हफ्तार के प्रति वफादार बलों ने त्रिपोली पर कब्जा करने के लिए चार अप्रैल को हमला शुरू किया. इस कदम ने इस उत्तरी अफ्रीकी देश में उथल-पुथल मचा दी है. इस घटना के बाद ब्रिटेन ने लीबिया में संघर्षविराम के लिए सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव लाने की बात रखी. राजनयिकों ने कहा कि रूस ने गुरुवार को परिषद की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान फिर से जोर दिया कि मसौदा प्रस्ताव में हफ्तार की आलोचना करते हुए कोई संदर्भ नहीं हों, जबकि अमेरिका ने अपने विकल्पों पर विचार करने के लिए और समय मांगा है. त्रिपोली में संघर्ष बढ़ने के साथ ही विश्व शक्तियों के बीच इस मुद्दे पर मतभेद गहरा गया है.

लीबिया में चल रहे संघर्ष में मरने वालों की संख्या 200 से अधिक पहुंच गई है, और 25,000 से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. जर्मन राजदूत क्रिस्टोफ ह्युजेन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हम इसे लेकर एक प्रस्ताव लाना चाहते हैं.' ब्रितानी राजदूत कैरेन पियर्स ने कहा कि आम सहमति तक पहुंचने के प्रयास अगले सप्ताह भी जारी रहेंगे. संयुक्त राष्ट्र के राजनयिकों ने हालांकि इस बात पर संदेह जताया कि परिषद में इस प्रस्ताव के पाठ पर सहमति बनेगी या नहीं.

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने तत्काल प्रभाव से लीबिया में रह रहे अपने नागरिकों को देश छोड़ने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने यह सूचना जारी की है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि लीबिया में राजनीतिक हालात बद से बदतर हो रहे हैं, लिहाजा भारतीय नागरिक तुरंत वहां से निकल जाएं.

देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लीबिया में संघर्ष विराम की मांग करने के ब्रिटेन के प्रयास का रूस और अमेरिका ने विरोध किया है, जिससे त्रिपोली में रक्तपात को रोकने के लिए एक मसौदा प्रस्ताव लाये जाने की संभावनाओं को लेकर संदेह उठ गया है. राजनयिकों ने यह जानकारी दी.

खलीफा हफ्तार के प्रति वफादार बलों ने त्रिपोली पर कब्जा करने के लिए चार अप्रैल को हमला शुरू किया. इस कदम ने इस उत्तरी अफ्रीकी देश में उथल-पुथल मचा दी है. इस घटना के बाद ब्रिटेन ने लीबिया में संघर्षविराम के लिए सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव लाने की बात रखी. राजनयिकों ने कहा कि रूस ने गुरुवार को परिषद की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान फिर से जोर दिया कि मसौदा प्रस्ताव में हफ्तार की आलोचना करते हुए कोई संदर्भ नहीं हों, जबकि अमेरिका ने अपने विकल्पों पर विचार करने के लिए और समय मांगा है. त्रिपोली में संघर्ष बढ़ने के साथ ही विश्व शक्तियों के बीच इस मुद्दे पर मतभेद गहरा गया है.

लीबिया में चल रहे संघर्ष में मरने वालों की संख्या 200 से अधिक पहुंच गई है, और 25,000 से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. जर्मन राजदूत क्रिस्टोफ ह्युजेन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हम इसे लेकर एक प्रस्ताव लाना चाहते हैं.' ब्रितानी राजदूत कैरेन पियर्स ने कहा कि आम सहमति तक पहुंचने के प्रयास अगले सप्ताह भी जारी रहेंगे. संयुक्त राष्ट्र के राजनयिकों ने हालांकि इस बात पर संदेह जताया कि परिषद में इस प्रस्ताव के पाठ पर सहमति बनेगी या नहीं.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY; DO NOT OBSCURE LOGO
SHOTLIST:
ARAB 24 - DO NOT OBSCURE LOGO
Ain Zara - 11 April 2019
1. Various of violent clashes between forces loyal to the UN-backed Government of National Accord and Libyan National Army (LNA) forces led by Khalifa Hifter in Ain Zara area south of Tripoli.
STORYLINE:
Violent clashes continue in a number of areas in the outskirts of the Libyan capital of Tripoli between the battalions loyal to the UN-backed Government of the National Accord (GNA) and units of the self-styled Libyan National Army (LNA) led by Khalifa Hifter.
Clashes were renewed in the areas of Ain Zara and Wadi Al-Rabie, with the escalation of heavy smoke caused by heavy shelling that ended with the GNA gaining partial control of Ain Zara and with a number of casualties on both sides.
The capital Tripoli has been witnessing violent clashes in various areas since last Wednesday after the Libyan National Army announced a major military operation to clear the capital of militias.
The GNA, based in western Libya, backs the internationally-recognised government. The LNA, based in eastern Libya, wants to take control of Tripoli.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Jun 5, 2019, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.