वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाई ने न्यू यॉर्क की एक अदालत से अनुरोध किया है कि वह उनकी रिश्तेदार मैरी एल ट्रंप को परिवार के बारे में सारी जानकारी देने वाली किताब प्रकाशित करने से रोके. किताब का विमोचन इस महीने के अंत में होने की संभावना है.
डोनाल्ड ट्रंप के भाई रॉबर्ट ट्रंप के वकीलों के दलील दी कि मैरी ट्रंप और अन्यों ने 1990 के दशक के अंत में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसमें यह शर्त रखी गई थी कि वह 'मुकदमेबाजी या उनके संबंधों के बारे में कोई जानकारी प्रकाशित नहीं' करेंगे.
यह समझौता डोनाल्ड ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप की वसीयत से जुड़ा है.
पढ़ें- कठिन परिस्थिति में भारत-चीन, मदद की कर रहे हैं कोशिश : ट्रंप
'टू मच एंड नेवर इनफ: हाउ माई फैमिली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेन्जरस मैन' शीर्षक वाली इस किताब के बारे में एमेजॉन पर कहा गया है कि यह 'सदमा, विनाशकारी संबंध, उपेक्षा एवं उत्पीड़न के त्रासदीपूर्ण संयोजन के दु:स्वप्न' को बयां करती है.