ETV Bharat / international

जानिए ट्रंप के चुनावी दावों की हकीकत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कई बड़े-बड़े वादे और दावे किए. आइए एक नजर डालते हैं ट्रंप के चुनावी दावों में कितनी सच्चाई और कितना झूठ है.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:16 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको दीवार के लिए भुगतान कर रहा, (पर ऐसा नहीं है).... पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य देखभाल सेवा उनकी देन है.... (नहीं ऐसा भी नहीं है)..... चीन के लोगों पर उन्होंने प्रतिबंध लगाया, यह दावा भी बिल्कुल झूठा है.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप द्वारा किए गए ऐसे ही कई दावों की हकीकत कुछ इस प्रकार है-

'कोरोना वायरस'

ट्रंप : सी-एसपीएएन में रविवार को कहा बिना टीके के भी हम इस पर काबू पा लेंगे. यह खत्म हो जाएगा.

उत्तरी कैरोलाइना में शनिवार को रैली में कहा हम मामले कम कर रहे हैं, हम बेहतरीन काम कर रहे हैं.

हकीकत: अमेरिकी विश्वविद्यालय 'जॉन होपकिन्स' के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में शुक्रवार को सर्वाधिक नए मामले सामने आए और शनिवार को 83,178 नए मामले सामने आए थे.

'दीवार'

ट्रंप: न्यू हैम्पशायर में रैली में कहा मेक्सिको इसके लिए भुगतान कर रहा है.

उत्तरी कैरोलाइना में रैली में बिल्कुल, वे इसके लिए भुगतान कर रहे हैं.

हकीकत: अमेरिका इसके लिए भुगतान कर रहा है. मेक्सिको नहीं. मेक्सिको सरकार ने स्पष्ट शब्दों में मना कर दिया था. मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीएनरिक पेना नीतो ने मई 2018 में इस संदर्भ में ट्वीट किया था, अभी नहीं और कभी नहीं.

'पूर्व सैनिक'

ट्रंप: न्यू हैम्पशायर में रैली में कहा हमने 'वीए च्वाइस' को मंजूरी दी.

उत्तरी कैरोलाइना में रैली में कहा पूर्व प्रशासन ने हमारे वेटरन्स (पूर्व सैनिकों) को धोखा दिया. मैंने वीए में सुधार किया, 'वीए च्वाइस' पारित किया.

हकीकत: उन्होंने 'च्वाइस' कार्यक्रम को पारित नहीं किया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया था. ट्रंप ने इसे आगे बढ़ाया. कार्यक्रम कुछ शर्तों के तहत 'वेटरन्स अफेयर्स सिस्टम' के बाहर चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने की अनुमति देता है.

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 'जो बाइडेन'-

ट्रंप- उत्तरी कैरोलाइना में एक रैली में कहा कि जब वह उपराष्ट्रपति थे, रूस की एक सेवानिवृत्त महिला एवं एक अमीर व्यक्ति की पत्नी ने उनको 35 लाख डॉलर दिए.

हकीकत: उन्होंने पैसे नहीं दिए.

बाइडने के बेटे हंटर के इस व्यापारिक सौदे की जांच करने वाली एक रिपब्लिकन कांग्रेस की रिपोर्ट में, हंटर बाइडेन से जुड़ी एक निवेश कम्पनी में किए गए 35 लाख डॉलर का जिक्र है.

पढ़ें - ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद विदेशी छात्रों में अमेरिका के लिए उत्साह हुआ कम

'चीन'

ट्रंप : उत्तरी कैरोलाइना में रैली में कहा मैंने चीन के लोगों पर देश में आने पर प्रतिबंध लगाया है, जहां यह (वायरस) सबसे अधिक फैला था. वह मुझे जीनोफोबिक (विदेशियों से नफरत करने वाला) कहते हैं.

हकीकत: यह झूठ है, ट्रंप ने कभी चीन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया. बाइडेन ने उन्हें कभी जीनोफोबिक नहीं बताया.

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति पद का चुनाव है.

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको दीवार के लिए भुगतान कर रहा, (पर ऐसा नहीं है).... पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य देखभाल सेवा उनकी देन है.... (नहीं ऐसा भी नहीं है)..... चीन के लोगों पर उन्होंने प्रतिबंध लगाया, यह दावा भी बिल्कुल झूठा है.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप द्वारा किए गए ऐसे ही कई दावों की हकीकत कुछ इस प्रकार है-

'कोरोना वायरस'

ट्रंप : सी-एसपीएएन में रविवार को कहा बिना टीके के भी हम इस पर काबू पा लेंगे. यह खत्म हो जाएगा.

उत्तरी कैरोलाइना में शनिवार को रैली में कहा हम मामले कम कर रहे हैं, हम बेहतरीन काम कर रहे हैं.

हकीकत: अमेरिकी विश्वविद्यालय 'जॉन होपकिन्स' के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में शुक्रवार को सर्वाधिक नए मामले सामने आए और शनिवार को 83,178 नए मामले सामने आए थे.

'दीवार'

ट्रंप: न्यू हैम्पशायर में रैली में कहा मेक्सिको इसके लिए भुगतान कर रहा है.

उत्तरी कैरोलाइना में रैली में बिल्कुल, वे इसके लिए भुगतान कर रहे हैं.

हकीकत: अमेरिका इसके लिए भुगतान कर रहा है. मेक्सिको नहीं. मेक्सिको सरकार ने स्पष्ट शब्दों में मना कर दिया था. मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीएनरिक पेना नीतो ने मई 2018 में इस संदर्भ में ट्वीट किया था, अभी नहीं और कभी नहीं.

'पूर्व सैनिक'

ट्रंप: न्यू हैम्पशायर में रैली में कहा हमने 'वीए च्वाइस' को मंजूरी दी.

उत्तरी कैरोलाइना में रैली में कहा पूर्व प्रशासन ने हमारे वेटरन्स (पूर्व सैनिकों) को धोखा दिया. मैंने वीए में सुधार किया, 'वीए च्वाइस' पारित किया.

हकीकत: उन्होंने 'च्वाइस' कार्यक्रम को पारित नहीं किया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया था. ट्रंप ने इसे आगे बढ़ाया. कार्यक्रम कुछ शर्तों के तहत 'वेटरन्स अफेयर्स सिस्टम' के बाहर चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने की अनुमति देता है.

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 'जो बाइडेन'-

ट्रंप- उत्तरी कैरोलाइना में एक रैली में कहा कि जब वह उपराष्ट्रपति थे, रूस की एक सेवानिवृत्त महिला एवं एक अमीर व्यक्ति की पत्नी ने उनको 35 लाख डॉलर दिए.

हकीकत: उन्होंने पैसे नहीं दिए.

बाइडने के बेटे हंटर के इस व्यापारिक सौदे की जांच करने वाली एक रिपब्लिकन कांग्रेस की रिपोर्ट में, हंटर बाइडेन से जुड़ी एक निवेश कम्पनी में किए गए 35 लाख डॉलर का जिक्र है.

पढ़ें - ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद विदेशी छात्रों में अमेरिका के लिए उत्साह हुआ कम

'चीन'

ट्रंप : उत्तरी कैरोलाइना में रैली में कहा मैंने चीन के लोगों पर देश में आने पर प्रतिबंध लगाया है, जहां यह (वायरस) सबसे अधिक फैला था. वह मुझे जीनोफोबिक (विदेशियों से नफरत करने वाला) कहते हैं.

हकीकत: यह झूठ है, ट्रंप ने कभी चीन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया. बाइडेन ने उन्हें कभी जीनोफोबिक नहीं बताया.

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति पद का चुनाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.