ETV Bharat / international

अमेरिका के शॉपिंग प्लाजा में भयानक धमाका,  21 लोग घायल

फ्लोरीडा के शॉपिंग प्लाजा में स्थित एक खाली पड़े पिज्जा रेस्त्रां में अचानक धमाका हुआ, जिसमें 21 लोग घायल हो गए. घटना से काफी नुकसान हुआ है.

विस्फोट
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 3:51 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 12:31 PM IST

प्लान्टेशन: साउथ फ्लोरिडा के फ्लोरिडाज शॉपिंग प्लाजा में स्थित एक खाली पड़े पिज्जा रेस्त्रां में अचानक धमाका हुआ. इस धमाके में 21 लोग के घायल होनों की खबर सामने आई है.

धमाके से रेस्त्रां में काफी नुकसान हुआ है. साथ ही लगी हुई कई अन्य दुकानों और व्यवसायों को भी नुकसान पहुंचा है.

इस विस्फोट से इमारत ध्वस्त हो गई. सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा रह गया. धमाके में एक लोकप्रिय फिटनेस क्लब की खिड़कियां भी टूट गईं. ये फिटनेस क्लब इमारत के नजदीक ही था.

फ्लोरिडा में विस्फोट.

विस्फोट के बाद कंक्रीट के बड़े टुकड़े 50 गज (46 मीटर) दूर तक बिखेर थे. वहीं धातु के टुकड़े सड़क पर 100 गज (91 मीटर) तक फैले थे. वहां काम करने वाले दो सहकर्मियों की कारें भी नष्ट हो गई थीं.

दर्जनों दमकल के कर्मी मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग का कहना है कि ये गैस विस्फोट था.

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी का कहना है कि किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, सिर्फ 21 घायल है, जिसमें दो की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद पास की सड़कों पर यातायात बाधित रहा.

प्लान्टेशन: साउथ फ्लोरिडा के फ्लोरिडाज शॉपिंग प्लाजा में स्थित एक खाली पड़े पिज्जा रेस्त्रां में अचानक धमाका हुआ. इस धमाके में 21 लोग के घायल होनों की खबर सामने आई है.

धमाके से रेस्त्रां में काफी नुकसान हुआ है. साथ ही लगी हुई कई अन्य दुकानों और व्यवसायों को भी नुकसान पहुंचा है.

इस विस्फोट से इमारत ध्वस्त हो गई. सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा रह गया. धमाके में एक लोकप्रिय फिटनेस क्लब की खिड़कियां भी टूट गईं. ये फिटनेस क्लब इमारत के नजदीक ही था.

फ्लोरिडा में विस्फोट.

विस्फोट के बाद कंक्रीट के बड़े टुकड़े 50 गज (46 मीटर) दूर तक बिखेर थे. वहीं धातु के टुकड़े सड़क पर 100 गज (91 मीटर) तक फैले थे. वहां काम करने वाले दो सहकर्मियों की कारें भी नष्ट हो गई थीं.

दर्जनों दमकल के कर्मी मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग का कहना है कि ये गैस विस्फोट था.

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी का कहना है कि किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, सिर्फ 21 घायल है, जिसमें दो की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद पास की सड़कों पर यातायात बाधित रहा.

ZCZC
PRI ESPL INT
.PLANTATION FES7
US-RESTAURANT-LD EXPLOSION
Gas explosion at US mall injures 21
          Plantation (Florida), Jul 7 (AFP) A powerful explosion from a suspected gas leak ripped through a shopping mall in Florida on Saturday, injuring 21 people, the fire department said.
          The explosion sent debris flying across the parking lot of the Fountain Plaza shopping center, damaging an LA Fitness gym, numerous cars and blowing holes in neighbouring buildings in the city of Plantation, about 50 kilometers (30 miles) north of Miami.
          "We got our workout in, picked up the kids, walked out, got in the car, drove away and as we drove away everything exploded. It was a pretty crazy scene," said Jessi Walasheck, who witnessed the explosion.
          Deputy fire chief Joel Gordon told reporters two of the injured were in serious condition after the blast, one of whom had potentially life-threatening injuries.
          "We found patients scattered all around the debris area," he said, but added the injuries generally "are not as severe as what we thought they would be."
          His department initially called it a gas explosion and Gordon said ruptured gas lines were found in the debris, but the cause of the blast has not been confirmed.
          No one has been reported missing. "As bad it was, it could have been a lot worse," he said.
          A major avenue running past the mall was shut down as a rescuer aided by a dog combed through the wreckage. (AFP)
IND
IND
07070716
NNNN
Last Updated : Jul 10, 2019, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.