मेक्सिको सिटी : पर्यावरणविदों ( Environmentalists) ने मेक्सिको की सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी (oil company ) की शनिवार को आलोचना की, जिसकी समुद्र के नीचे स्थित पाइपलाइन में गैस रिसाव होने से पानी के अंदर आग लग गई और इससे मेक्सिको की खाड़ी क्षेत्र का पानी बहुत ज्यादा गर्म हो गया.
'ग्रीनपीस मेक्सिको' (Greenpeace Mexico) ने कहा कि शुक्रवार को हुई यह दुर्घटना पानी के नीचे के एक वाल्व के काम करना बंद करने की वजह से हुई लगती है और यह जीवाश्म ईंधनों को बढ़ावा देने की मेक्सिको की नीति के खतरे को दर्शाता है.
राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने ज्यादा से ज्यादा तेल के कुएं खोदने और तेल रिफाइनरी खरीदने या बनाने पर बेतहाशा जोर दिया है. उन्होंने तेल को 'दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कारोबार' बताया है. ग्रीनपीस ने एक बयान में कहा कि यह आग जिसे बुझाने में पांच घंटे से ज्यादा का वक्त लगा, ''यह उन गंभीर खतरों को दर्शाती है जो मेक्सिको के जीवाश्म ईंधन मॉडल पर्यावरण और लोगों की सुरक्षा के लिए उत्पन्न करता है.'
जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Climate activist Greta Thunberg) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आग के इस भयंकर गोले का वीडियो क्लिप फिर से पोस्ट किया. थनबर्ग ने लिखा, 'सत्ता में बैठे लोग खुद को जलवायु नेता बता रहे हैं जो नये तेल क्षेत्र, पाइपलाइन और कोयला ऊर्जा संयंत्र खोल रहे हैं- भविष्य में तेल खुदाई के लिए नये लाइसेंस दे रहे हैं. वे यह दुनिया हमारे लिए छोड़कर जा रहे हैं.'
-
Meanwhile the people in power call themselves "climate leaders" as they open up new oilfields, pipelines and coal power plants - granting new oil licenses exploring future oil drilling sites.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) July 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This is the world they are leaving for us. https://t.co/4hQ8nm11Fd
">Meanwhile the people in power call themselves "climate leaders" as they open up new oilfields, pipelines and coal power plants - granting new oil licenses exploring future oil drilling sites.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) July 3, 2021
This is the world they are leaving for us. https://t.co/4hQ8nm11FdMeanwhile the people in power call themselves "climate leaders" as they open up new oilfields, pipelines and coal power plants - granting new oil licenses exploring future oil drilling sites.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) July 3, 2021
This is the world they are leaving for us. https://t.co/4hQ8nm11Fd
मेक्सिको की सरकारी तेल कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि खाड़ी में खुदाई वाले क्षेत्र के पास समुद्र के नीचे बनी गैस पाइपलाइन में विस्फोट हो गया. देश के अग्निशमन विभाग 'पेट्रोलियोज मेक्सिकानोज' ने आग पर काबू पाने के लिए और पानी डाले जाने के लिए अग्नि नियंत्रण नौकाएं मौके पर भेजी थीं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका-मैक्सिको सीमा के पास गोलीबारी में 14 लोगों की मौत, चार संदिग्ध भी ढेर
कंपनी 'पेमेक्स' ने कहा कि कू मालूब जाप क्षेत्र में तट के पास हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ. यह साफ नहीं हो पाया है कि गैस रिसाव और समुद्र में हुए अग्नि विस्फोट के कारण पर्यावरण को कितना नुकसान हुआ है.