सैंटियागो : चिली की राजधानी सेंटियागो में मेट्रो किराया बढ़ने के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान कुल 41 सबवे स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गये. इस मामले में कम से कम 308 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मसले पर चिली के रक्षा मंत्री जेवियर इटुरियागा ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार हिंसक प्रदर्शनों के बाद सरकार को आपातकाल घोषित करना पड़ा.
वहीं सैंटियागो तथा काकाबुको प्रांतों के साथ-साथ पुएंटे आल्टो और सान बरनाडरे नगर निकायों में सैनिक तैनात करने पड़े.
संवाददाता सम्मेलन में इटुरियागा ने कहा, 'सोमवार से पहले बहुत काम करना है, जिससे हर कोई अपने काम पर जा सके और सामान्य जीवन जीना शुरू कर सके.'
इसे भी पढ़ें - जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को लेकर चिली में विरोध प्रदर्शन
पुलिस महानिरीक्षक मौरीसियो रोड्रिगेज ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों में 11 नागरिक और 156 अधिकारी घायल हुए और पुलिस के 49 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.
बता दें कि सरकारा द्वारा छह अक्टूबर को सैंटियागो मेट्रो का किराया 'पीक टाइम' में 800 से बढ़ाकर 850 चिली पेसो करने का फैसला करने के बाद ये विरोध प्रदर्शन शुरू हुए.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किराया बढ़ाना अन्याय है और यह देशभर में औसत किराये से भिन्न है.