ETV Bharat / international

ह्वाइट हाउस छोड़ने को तैयार हुए ट्रंप, रखी ये शर्त - डोनाल्ड ट्रंप की शर्त

अमेरिका में चुनाव समाप्त होने के बाद जारी राजनैतिक तनातनी अब सामान्य होते दिख रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने ह्वाइट हाउस छोड़ने के संकेत दिए हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक शर्त रखी है और एक बार फिर दोहराया कि वह चुनाव में हार नहीं मान सकते.

Trump
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 12:24 PM IST

वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, अगर इलेक्टोरल कॉलेज राष्ट्रपति-चुनाव जो बाइडेन को चुनाव का विजेता घोषित करता है, तो वह ह्वाइट हाउस छोड़ देंगे.

डोनाल्ड ट्रंप से यह पूछे जाने पर कि क्या इलेक्टोरल कॉलेज वोट से जो बाइडेन की जीत की पुष्टि होती है तो क्या वह ह्वाइट हाउस छोड़ देंगे? इस पर ट्रंप ने कहा कि, निश्चित रूप से मैं (ह्वाइट हाउस छोड़ दूंगा) और आप यह जानते हैं.

ट्रंप ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद पहली बार संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने एक बार फिर बिना कोई सबूत दिए कहा कि, यह एक बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी थी. अगर जो बाइडेन को आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित किया जाता है तो यह एक गलती होगी.

'लोग सब समझ रहे हैं'
वहीं, ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया और बड़ी-बड़ी तकनीकी कंपनियों पर उनके लिए 'निष्पक्ष' नहीं होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, मैंने (चुनाव) जबरदस्त मतों से जीता होगा और मैंने अत्यधिक मतों से जीत हासिल की. ​​यह अभी तक रिपोर्ट नहीं किया गया है, लेकिन लोग समझ रहे हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें पता है कि क्या हुआ है.

पढ़ें: इथियोपिया के पीएम ने कहा- सेना को टिग्रे की ओर बढ़ने का दिया गया आदेश

चुनाव की वैधता पर विवाद जारी
ट्रंप ने बीते बुधवार को पेंसिल्वेनिया रिपब्लिकन से कहा कि, उनके पास चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में फिर से हासिल करने के लिए सभी सबूत हैं. नवंबर के चुनाव की वैधता पर विवाद जारी रखने और मना करने से इनकार करते हुए ट्रंप ने सामान्य सेवा प्रशासन को अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी के लिए औपचारिक परिवर्तन शुरू करने के लिए अधिकृत किया.

ट्रंप को हार स्वीकार नहीं
बता दें कि, तीन नवंबर को अमेरिका में हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस ने जीत हासिल की है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है.

वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, अगर इलेक्टोरल कॉलेज राष्ट्रपति-चुनाव जो बाइडेन को चुनाव का विजेता घोषित करता है, तो वह ह्वाइट हाउस छोड़ देंगे.

डोनाल्ड ट्रंप से यह पूछे जाने पर कि क्या इलेक्टोरल कॉलेज वोट से जो बाइडेन की जीत की पुष्टि होती है तो क्या वह ह्वाइट हाउस छोड़ देंगे? इस पर ट्रंप ने कहा कि, निश्चित रूप से मैं (ह्वाइट हाउस छोड़ दूंगा) और आप यह जानते हैं.

ट्रंप ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद पहली बार संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने एक बार फिर बिना कोई सबूत दिए कहा कि, यह एक बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी थी. अगर जो बाइडेन को आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित किया जाता है तो यह एक गलती होगी.

'लोग सब समझ रहे हैं'
वहीं, ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया और बड़ी-बड़ी तकनीकी कंपनियों पर उनके लिए 'निष्पक्ष' नहीं होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, मैंने (चुनाव) जबरदस्त मतों से जीता होगा और मैंने अत्यधिक मतों से जीत हासिल की. ​​यह अभी तक रिपोर्ट नहीं किया गया है, लेकिन लोग समझ रहे हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें पता है कि क्या हुआ है.

पढ़ें: इथियोपिया के पीएम ने कहा- सेना को टिग्रे की ओर बढ़ने का दिया गया आदेश

चुनाव की वैधता पर विवाद जारी
ट्रंप ने बीते बुधवार को पेंसिल्वेनिया रिपब्लिकन से कहा कि, उनके पास चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में फिर से हासिल करने के लिए सभी सबूत हैं. नवंबर के चुनाव की वैधता पर विवाद जारी रखने और मना करने से इनकार करते हुए ट्रंप ने सामान्य सेवा प्रशासन को अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी के लिए औपचारिक परिवर्तन शुरू करने के लिए अधिकृत किया.

ट्रंप को हार स्वीकार नहीं
बता दें कि, तीन नवंबर को अमेरिका में हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस ने जीत हासिल की है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.