वांशिगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिल्वौकी में एक रैली के दौरान आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्यूं उनपर महाभियोग चलाया जा रहा है. ट्रम्प ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था फलफूल रही है, मजबूती से आगे बढ़ रही है, गरीबी घट रही है, अपराध घट रहे हैं तो इसके चलते पूरी दुनिया अमेरिका से ईर्ष्या कर रहा है. ट्रंप ने कहा विरोधियों को लगा कि वे नहीं जितेंगे तो हम पर महाभियोग लगा रहे हैं.
आपको बता दें कि अमेरिका ने ईरान के सैन्य कंमाडर कासिम सुलेमानी को दुनिया का नंबर वन आतंकी बताकर एयरस्ट्राक में जान से जान से मार गिराया है. इस सख्त कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष पैदा हो गया है.
आपको बता दें कि 3 जनवरी को अमेरिका ने जनरल कासिम सुलेमानी पर इराक की सरहद में एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी.
पढ़ें : विशेष लेख : ईरान-अमेरिका गतिरोध, कुशल कूटनीतिक कार्य ने बड़े घटनाक्रम को रोका
ईरान के सख्त तेवर देख अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लगातार धमकियां दे रहे थे, जिससे पूरी दुनिया में युद्ध की चिंता पैदा हो गई थी. वहीं अमेरिका में विरोधी डेमोक्रेटस भी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे और कासिम सुलेमानी की मौत पर सवाल उठाने लगे.