वाशिंगटन: अमेरिका में चक्रवाती तूफान हरिकेन डोरियन दस्तक दे चुका है. यह तूफान तेज रफ्तार के साथ फ्लोरिडा की तरफ बढ़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है.
बता दें तूफान हरिकेन डोरियन अटलांटिक के गर्म पानी की वजह से खतरनाक होता जा रहा है. इसी बीच ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि रविवार देर रात तक चक्रवाती तूफान डोरियर के फ्लोरिडा पहुंचने की संभावना है. इसके लिए सभी लोग तैयार रहें और राज्य और संघीय निर्देशों का पालन करें. यह बहुत बड़ा तूफान होगा, शायद सबसे बड़ा.
हरिकेन डोरियन तूफान के चलते फ्लोरिडा के प्रशासन ने राज्य में आपातकाल घोषित कर दिया है. उन्होंने लोगों से एक हफ्ते के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करके रखने की अपील की है. 2017 में अमेरिका के प्यूर्टो रिको में आए दो तूफानों में 3000 लोगों की मौत हो गई थी.