वॉशिंग्टन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के उस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने 4 फरवरी को अपने राज्य को संबोधित करने को कहा है.
वाशिंगटन ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 फरवरी, 2020 को स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करने के लिए स्पीकर के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.'
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रेषित अपने पत्र में पलोसी ने लिखा, 'हमारे संविधान के सम्मान में मैं आपको मंगलवार, 4 फरवरी, 2020 को चैंबर में कांग्रेस के संयुक्त सत्र से पहले अपने राज्य को संबोधन करने के लिए आमंत्रित करती हूं.'
यह बयान उस समय आया है, जब प्रतिनिधि सभा में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया चल रही है.
पढ़ें- नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने की घोषणा की
वहीं, ट्रंप ने एक ट्वीट करते हुए कहा, 'पेलोसी को लगता है कि उनका झूठा महाभियोग इतना दयनीय है कि वह इसे सीनेट के सामने पेश करने से डरती हैं, हमारे देश के लिए द नथिंग्स बहुत खराब है.'