सर्फसाइड (अमेरिका): फ्लोरिडा के सर्फसाइड में जमींदोज हुई इमारत के मलबे से चार और शव मिलने के साथ मृतकों की संख्या 16 हो गयी है.
मियामी डाडे के सहायक दमकल प्रमुख रेदे जदल्ला ने बताया कि मंगलवार की रात बचावकर्मियों को चार लोगों के शव मिले. मलबे से बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद से अब भी 140 लोग लापता हैं. मियामी डाडे काउंटी कार्यालय के आपातकालीन सेवा के प्रमुख चार्ल्स सिरिल ने बताया कि 900 बचावकर्मी लगातार मलबे से शवों की तलाश में जुटे हैं.
बता दें कि पिछले गुरुवार को फ्लोरिडा के सर्फसाइड में एक आवासीय इमारत के आंशिक रूप से ढह जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें अब चार और लाशों के मिलने से मौत का आंकड़ा 16 पहुंच गया है.
एपी