ETV Bharat / international

इक्वाडोर जेल हिंसा में मरने वालों की संख्या 79 तक पहुंची

इक्वाडोर में तीन जेलों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 79 तक पहुंच गई है. जेल प्रशासन और नियंत्रण इस झड़प में कितने लोगों की जानें गई हैं और इस गैंगवार की वजह क्या रही है इसकी जानकारी इकट्ठा कर रहा है.

इक्काडोर जेल हिंसा
इक्काडोर जेल हिंसा
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 11:58 AM IST

क्वीटो : लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में स्थित तीन जेलों में प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हुई झड़प और जेल से भागने की कोशिश में अब तक 79 कैदियों की मौत हो चुकी है. बुधवार को नेशनल सर्विस ऑफ कॉम्प्रिहेंसिव अटेंशन टू एडल्ट्स डेप्राइव्ड ऑफ लिबर्टी एंड एडोलसेंट ऑफेंडर्स (एसएनएआई) ने इसकी जानकारी दी.

संगठन के दिए एक बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, बीते कुछ घंटों में एजुए (दक्षिण), गुआस (दक्षिण पश्चिम) और कोटोपैक्सी (मध्य) इन तीन प्रांतों की जेलों में चार अतिरिक्त कैदियों की मौतें हुईं. इससे मरने वालों की कुल संख्या में इजाफा हुआ है.

जेल प्रशासन और नियंत्रण के लिए जिम्मेदार संगठन ने कहा, एसएनएआई द्वारा इस झड़प में कितने लोगों की जानें गई हैं और इस गैंगवार की वजह क्या रही है, इन सभी पहलुओं पर जानकारी एकत्रित करना जारी है.

अपराधी गुटों के बीच हुए इस भीषण गैंगवार ने दक्षिण अमेरिकी देश को झकझोर कर रख दिया है. यहां इससे पहले जेलों में कैदियों के बीच इस तरह की अशांति देखने को नहीं मिली है.

पढ़ें- बाइडेन ने अमेरिका में वैध आव्रजन को रोकने वाले प्रतिबंध को हटाया

प्रारंभिक जांच के अनुसार, जेल में इस दंगे के भड़कने की मुख्य वजह दिसंबर में हुई जोर्ज लुईस जांब्रानो उर्फ रसक्वीना की हत्या को माना जा रहा है, जो कि तथाकथित लॉस चोनरोस गैंग का नेता था. इसे एक खतरनाक गैंग माना जाता है.

राष्ट्रीय पुलिस के कमांडर पैट्रीसियो कैरिल्लो ने हिंसा की इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए ट्विट किया, देश की जेलों में आज जिस कदर नफरत, बदले की भावना और क्रूरता की झलक देखने को मिली है, उससे न केवल संगठित अपराधों के होने का एक संदेश मिलता है, बल्कि यह सिस्टम की मनोस्थिति का भी एक सबूत है.

एसएनएआई ने बुधवार को कहा, पुलिस के साथ संयुक्त रूप से की गई कार्रवाइयों की बदौलत तीनों प्रांतों में नजरबंदी केंद्रों पर स्थिति नियंत्रण में है.

क्वीटो : लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में स्थित तीन जेलों में प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हुई झड़प और जेल से भागने की कोशिश में अब तक 79 कैदियों की मौत हो चुकी है. बुधवार को नेशनल सर्विस ऑफ कॉम्प्रिहेंसिव अटेंशन टू एडल्ट्स डेप्राइव्ड ऑफ लिबर्टी एंड एडोलसेंट ऑफेंडर्स (एसएनएआई) ने इसकी जानकारी दी.

संगठन के दिए एक बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, बीते कुछ घंटों में एजुए (दक्षिण), गुआस (दक्षिण पश्चिम) और कोटोपैक्सी (मध्य) इन तीन प्रांतों की जेलों में चार अतिरिक्त कैदियों की मौतें हुईं. इससे मरने वालों की कुल संख्या में इजाफा हुआ है.

जेल प्रशासन और नियंत्रण के लिए जिम्मेदार संगठन ने कहा, एसएनएआई द्वारा इस झड़प में कितने लोगों की जानें गई हैं और इस गैंगवार की वजह क्या रही है, इन सभी पहलुओं पर जानकारी एकत्रित करना जारी है.

अपराधी गुटों के बीच हुए इस भीषण गैंगवार ने दक्षिण अमेरिकी देश को झकझोर कर रख दिया है. यहां इससे पहले जेलों में कैदियों के बीच इस तरह की अशांति देखने को नहीं मिली है.

पढ़ें- बाइडेन ने अमेरिका में वैध आव्रजन को रोकने वाले प्रतिबंध को हटाया

प्रारंभिक जांच के अनुसार, जेल में इस दंगे के भड़कने की मुख्य वजह दिसंबर में हुई जोर्ज लुईस जांब्रानो उर्फ रसक्वीना की हत्या को माना जा रहा है, जो कि तथाकथित लॉस चोनरोस गैंग का नेता था. इसे एक खतरनाक गैंग माना जाता है.

राष्ट्रीय पुलिस के कमांडर पैट्रीसियो कैरिल्लो ने हिंसा की इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए ट्विट किया, देश की जेलों में आज जिस कदर नफरत, बदले की भावना और क्रूरता की झलक देखने को मिली है, उससे न केवल संगठित अपराधों के होने का एक संदेश मिलता है, बल्कि यह सिस्टम की मनोस्थिति का भी एक सबूत है.

एसएनएआई ने बुधवार को कहा, पुलिस के साथ संयुक्त रूप से की गई कार्रवाइयों की बदौलत तीनों प्रांतों में नजरबंदी केंद्रों पर स्थिति नियंत्रण में है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.