ETV Bharat / international

ब्राजील में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 117 पर पहुंची, 116 लोग लापता - भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़ी

ब्राजील के पर्वतीय शहर पेट्रोपोलिस में बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 117 हो गयी. वहीं इस हादसे के बाद अब भी 116 लोग लापता हैं. इसे देखते हुए प्राधिकारियों ने कहा कि जोखिम वाले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से निकलना चाहिए.

Brazil landslide Death toll rises
भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़ी
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 11:34 AM IST

पेट्रोपोलिस: ब्राजील के पर्वतीय शहर पेट्रोपोलिस में बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 117 हो गयी. वहीं इस हादसे के बाद अब भी 116 लोग लापता हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की पुष्टि रियो डी जिनेरियो की राज्य सरकार ने की. कहा जा रहा है कि कई लोगों के मिट्टी में दबे होने की आशंका है. रियो पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि करीब 200 एजेंट जांच चौकियों, शरणार्थी शिविरों और शहर के मुर्दा घर में जाकर जीवित, मृत और लापता लोगों की सूची बना रहे हैं. उन्होंने तीन लोगों को एक स्थानीय स्कूल में जीवित देखने के बाद उन्हें लापता लोगों की सूची से हटा दिया.

यह भी पढ़ें- कोलंबिया में भूस्खलन : 14 लोगों की मौत, 35 लोग घायल

बता दें कि दशकों की सबसे भयंकर बारिश के दौरान बाढ़ आने और मिट्टी धंसने से बृहस्पतिवार को गाड़ियां तथा मकान बह गए थे. इस घटना की एक वीडियो में दो बसों को उफनती नदी में डूबते देखा गया था. कहा जा रहा है कि शहर में भूस्खलन की और घटनाएं होने की आशंका है. प्राधिकारियों ने कहा कि जोखिम वाले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से निकलना चाहिए. इस बारे में स्थानीय निवासी रोसिलीन वर्जिनिया ने कहा कि उसका भाई बमुश्किल बच पाया और वह इसे चमत्कार मानती हैं लेकिन उनका एक मित्र अब भी लापता है.

(पीटीआई-भाषा)

पेट्रोपोलिस: ब्राजील के पर्वतीय शहर पेट्रोपोलिस में बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 117 हो गयी. वहीं इस हादसे के बाद अब भी 116 लोग लापता हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की पुष्टि रियो डी जिनेरियो की राज्य सरकार ने की. कहा जा रहा है कि कई लोगों के मिट्टी में दबे होने की आशंका है. रियो पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि करीब 200 एजेंट जांच चौकियों, शरणार्थी शिविरों और शहर के मुर्दा घर में जाकर जीवित, मृत और लापता लोगों की सूची बना रहे हैं. उन्होंने तीन लोगों को एक स्थानीय स्कूल में जीवित देखने के बाद उन्हें लापता लोगों की सूची से हटा दिया.

यह भी पढ़ें- कोलंबिया में भूस्खलन : 14 लोगों की मौत, 35 लोग घायल

बता दें कि दशकों की सबसे भयंकर बारिश के दौरान बाढ़ आने और मिट्टी धंसने से बृहस्पतिवार को गाड़ियां तथा मकान बह गए थे. इस घटना की एक वीडियो में दो बसों को उफनती नदी में डूबते देखा गया था. कहा जा रहा है कि शहर में भूस्खलन की और घटनाएं होने की आशंका है. प्राधिकारियों ने कहा कि जोखिम वाले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से निकलना चाहिए. इस बारे में स्थानीय निवासी रोसिलीन वर्जिनिया ने कहा कि उसका भाई बमुश्किल बच पाया और वह इसे चमत्कार मानती हैं लेकिन उनका एक मित्र अब भी लापता है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.