वॉशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने न्यू मैक्सिको से प्रतिनिधि डेब हालंद को गृह सचिव चुना है. इसके साथ ही वह एक कैबिनेट विभाग तथा संघीय एजेंसी का नेतृत्व करने वाली, मूल निवासी अमेरिकी बन गई हैं, जिसका करीब दो दशक से देश की जनजातीय आबादी पर प्रभाव रहा है.
पढ़ें : अमेरिका : सीनेट ने 1,900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज को दी मंजूरी
सीनेट में हुए मतदान में हालंद की उम्मीदवारी के पक्ष में 51 जबकि विरोध में 40 मत पड़े. रिपबल्किन पार्टी के चार सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया. डेमोक्रेटिक पार्टी तथा जनजातीय समूहों ने हालंद के चुनाव की प्रशंसा करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है.