न्यूयॉर्क : अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए नोवेल कोरोनावायरस के वेरिएंट्स को एक बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है. मिनियापोलिस रिजर्व बैंक के अध्यक्ष नील काशकारी ने यह बात कही.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, काशकारी ने वायरस के एक वेरिएंट का जिक्र करते हुए न्यूयॉर्क के ईकोनॉमिक क्लब को बताया कि सबसे बड़ा खतरा तो मुझे इन वेरिएंट्स से रिकवरी की दिख रही है. उन्होंने जिस वेरिएंट का जिक्र किया, उसकी अधिकता देश के कई भागों में देखने को मिल रही है और जिसकी चपेट में युवा आसानी से आ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अगर डेकेयर सेंटर्स और स्कूल वगैरह को वायरस के प्रसार पर काबू पाने के मद्देनजर बंद रखा जा रखा जा रहा है, तो इससे हम आने वाले समय में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें: नैंसी पेलोसी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए बाइडेन को किया आमंत्रित
वह कहते हैं कि ऐसा मेरा मानना नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जब मैंने बात की, तो उन्होंने मुझे इसकी चेतावनी की.