ETV Bharat / international

अमेरिका ने पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर अहम उपलब्धि हासिल की - covid vaccination in USA

कोरोना से जंग लड़ रहे अमेरिका में पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि 100 दिन के कार्यकाल में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है.

टीकाकरण
टीकाकरण
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:46 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के अपने प्रयासों में रिकॉर्ड पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर एक अहम उपलब्धि हासिल की है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को पाने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है.

अमेरिका की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस से देशवासियों को अपने संबोधन में कहा, 'लेकिन यह आराम से बैठने का वक्त नहीं है.'

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, 'हमें अपने हाथों को धोते रहना है, सामाजिक दूरी का पालन करना है और मास्क पहनना है. इस लड़ाई में थोड़ी बहुत प्रगति इसलिए हुई है क्योंकि कई अमेरिकी इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं. अगर हमने ढिलाई बरती तो यह सबसे बुरी बात होगी.'

उन्होंने कहा, 'जितने अधिक लोगों का टीकाकरण होगा, उतनी तेजी से हम महामारी को परास्त करेंगे. इसलिए शपथ लेने के साथ मैंने संकेत दिया था कि मेरा लक्ष्य अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण करना है.'

पढ़ें- बाइडेन ने फोन पर सऊदी अरब के शाह से की बातचीत

बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के महज 37 दिनों के भीतर अमेरिका ने पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर इस दिशा में आधा रास्ता तय कर लिया है.

वाशिंगटन : अमेरिका ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के अपने प्रयासों में रिकॉर्ड पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर एक अहम उपलब्धि हासिल की है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को पाने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है.

अमेरिका की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस से देशवासियों को अपने संबोधन में कहा, 'लेकिन यह आराम से बैठने का वक्त नहीं है.'

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, 'हमें अपने हाथों को धोते रहना है, सामाजिक दूरी का पालन करना है और मास्क पहनना है. इस लड़ाई में थोड़ी बहुत प्रगति इसलिए हुई है क्योंकि कई अमेरिकी इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं. अगर हमने ढिलाई बरती तो यह सबसे बुरी बात होगी.'

उन्होंने कहा, 'जितने अधिक लोगों का टीकाकरण होगा, उतनी तेजी से हम महामारी को परास्त करेंगे. इसलिए शपथ लेने के साथ मैंने संकेत दिया था कि मेरा लक्ष्य अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण करना है.'

पढ़ें- बाइडेन ने फोन पर सऊदी अरब के शाह से की बातचीत

बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के महज 37 दिनों के भीतर अमेरिका ने पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर इस दिशा में आधा रास्ता तय कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.