वॉशिंगटन : अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार (एचएचएस) ने कहा है कि अगले साल (2021) में अप्रैल महीने की शुरुआत में सभी अमेरिकियों को कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सकती है. गुरुवार को सीबीएस न्यूज को दिए अजार के साक्षात्कार के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जनवरी के अंत तक हमारे वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ सेवा कार्यकर्ताओं और प्रथम उत्तरदाताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होंगी.
उन्होंने आगे कहा कि मार्च और अप्रैल के अंत तक सभी अमेरिकियों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होंगी.
अजार ने कहा कि एचएचएस के पास साल के अंत तक 'कमजोर श्रेणी के लोगों' का टीकाकरण करने के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा अधिकृत पर्याप्त टीके होंगे.
पढ़ें : कोविड वैक्सीन का आवंटन बहुत कठिन बिंदु है: बिल गेट्स
फिलहाल अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले पायदान पर है. यहां अब तक कुल 8,404,743 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 223,000 मरीजों ने अपनी जानें गंवा दी हैं.