ETV Bharat / international

विश्व में कोरोना : अब तक 33 हजार मौतें, सात लाख से ज्यादा संक्रमित - विश्व स्वास्थ्य संगठन

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. यह वायरस दुनिया के 202 देशों में फैल चुका है और इससे 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सात लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से इटली सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिका में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है.

corona virus world
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:49 AM IST

जेनेवा : विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 6,34,835 हो गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 63,159 मामले सामने आए हैं और 3,464 लोगों की मौत हो गई. वहीं कोरोना वायरस ट्रैकर वेबसाइट वर्ल्डोमीटर (Worldometer) द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 722,088 लोग वायरस से संक्रमित हैं और 33,976 लोगों की मौत हो चुकी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक संक्रमण के ज्यादातर मामले यूरोपीय देशों से सामने आए हैं. यूरोपीय देशों में इटली में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इटली में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है. स्पेन में 72,000 और जर्मनी में 52,000 लोग संक्रमित हैं. बता दें कि इटली और स्पेन में ही सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इटली में 10,023 और स्पेन में 5,690 लोग मारे गए हैं.

कोरोना वायरस से यूरोपीय देशों के बाद अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 103,000 लोगों को संक्रमित पाया गया है. मैक्सिको से 145 नए मामले सामने आए हैं व चार और लोगों की मौत हो गई है. नीदरलैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार के पार हो गई है.

पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 1571 हुई
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 1571 हो गई. दूसरी ओर सरकार ने इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास तेज कर रही है और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए देशभर में सेना की तैनाती की गई है.

स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने अपनी दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की वजह से पाकिस्तान में वायरस का प्रकोप काबू में है.

उन्होंने हालांकि कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,106 संदिग्ध मामले सामने आए हैं और ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 13,324 हो गई है.

पाकिस्तान में रविवार को खैबर पख्तूनख्वा में कोरोना वायरस के चार, बलूचिस्तान में तीन और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चार मामलों की पुष्टि हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मुल्क में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब है, जहां 571 मामले सामने आ चुके हैं.

देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, 11 की हालत नाजुक है और 28 मरीज ठीक हो चुके हैं.

इससे पहले दिन में चीन से राहत सामग्री लेकर पाकिस्तान वायुसेना का एक विमान इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंचा.

चीन से एक विशेष विमान आठ चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम और राहत सामग्री लेकर शनिवार को यहां पहुंचा था.

यह टीम कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने में पाकिस्तान की मदद करने के लिए यहां आई है.

चीन में चार की मौत, 31 नए मामले
चीन में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार और मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,304 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी रोजाना की रिपोर्ट में कहा कि रविवार को चीनी भूभाग पर कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए जिनमें से 30 मामले ऐसे थे जो विदेशों से संक्रमित होकर आए. ऐसे मामलों की संख्या अब बढ़कर 723 हो गई है.

आयोग ने बताया कि एक घरेलू मामला गांसू प्रांत से सामने आया. इसने बताया कि चार मौत वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में हुई.

जेनेवा : विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 6,34,835 हो गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 63,159 मामले सामने आए हैं और 3,464 लोगों की मौत हो गई. वहीं कोरोना वायरस ट्रैकर वेबसाइट वर्ल्डोमीटर (Worldometer) द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 722,088 लोग वायरस से संक्रमित हैं और 33,976 लोगों की मौत हो चुकी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक संक्रमण के ज्यादातर मामले यूरोपीय देशों से सामने आए हैं. यूरोपीय देशों में इटली में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इटली में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है. स्पेन में 72,000 और जर्मनी में 52,000 लोग संक्रमित हैं. बता दें कि इटली और स्पेन में ही सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इटली में 10,023 और स्पेन में 5,690 लोग मारे गए हैं.

कोरोना वायरस से यूरोपीय देशों के बाद अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 103,000 लोगों को संक्रमित पाया गया है. मैक्सिको से 145 नए मामले सामने आए हैं व चार और लोगों की मौत हो गई है. नीदरलैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार के पार हो गई है.

पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 1571 हुई
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 1571 हो गई. दूसरी ओर सरकार ने इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास तेज कर रही है और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए देशभर में सेना की तैनाती की गई है.

स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने अपनी दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की वजह से पाकिस्तान में वायरस का प्रकोप काबू में है.

उन्होंने हालांकि कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,106 संदिग्ध मामले सामने आए हैं और ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 13,324 हो गई है.

पाकिस्तान में रविवार को खैबर पख्तूनख्वा में कोरोना वायरस के चार, बलूचिस्तान में तीन और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चार मामलों की पुष्टि हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मुल्क में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब है, जहां 571 मामले सामने आ चुके हैं.

देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, 11 की हालत नाजुक है और 28 मरीज ठीक हो चुके हैं.

इससे पहले दिन में चीन से राहत सामग्री लेकर पाकिस्तान वायुसेना का एक विमान इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंचा.

चीन से एक विशेष विमान आठ चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम और राहत सामग्री लेकर शनिवार को यहां पहुंचा था.

यह टीम कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने में पाकिस्तान की मदद करने के लिए यहां आई है.

चीन में चार की मौत, 31 नए मामले
चीन में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार और मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,304 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी रोजाना की रिपोर्ट में कहा कि रविवार को चीनी भूभाग पर कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए जिनमें से 30 मामले ऐसे थे जो विदेशों से संक्रमित होकर आए. ऐसे मामलों की संख्या अब बढ़कर 723 हो गई है.

आयोग ने बताया कि एक घरेलू मामला गांसू प्रांत से सामने आया. इसने बताया कि चार मौत वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में हुई.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.