न्यूयार्क : दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. देश में कोरोना वायरस से अबतक 22,115 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं न्यूयॉर्क की कोरोना वायरस से भयावह स्थिति हो गई है. राज्य में इस महामारी के चपेट में आने से बीते 24 घंटे में 758 लोगों की मौत हो गई.
न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने कहा कि संख्या में बहुत अधिक कम तो नहीं, लेकिन कुछ कमी तो आई है. 11 अप्रैल को संक्रमण से 758 लोगों की मौत हुई.
अमेरिका में इस महामारी से 5,60,433 लोग संक्रमित हैं. वहीं न्यूयॉर्क में 1,80,458 लोग संक्रमित हैं और राज्य में अब तक इस महामारी से 9,385 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में कोविड-19 से 1,80,458 से अधिक लोग संक्रमित हैं और मरने वालों की संख्या 9,385 है.
पढ़ें : कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करें धार्मिक नेता : गुतारेस
दुनियाभर में इस महामारी के 18,53,155 संक्रमित हैं. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से 1,14,247 लोगों की मौत हो चुकी है.